Updated on: 23 April, 2024 10:34 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
IPL 2024: आईपीएल में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कुछ बड़े शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आईपीएल के 38वें मैच में युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपना 200वां विकेट हासिल किया और स्टार स्पिनर बनकर मोहम्मद नबी को पहले ओवर में ही आउट कर दिया.
युजवेंद्र चहल/फोटो एएफपी
IPL 2024: आईपीएल में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कुछ बड़े शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आईपीएल के 38वें मैच में युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपना 200वां विकेट हासिल किया और स्टार स्पिनर बनकर मोहम्मद नबी को पहले ओवर में ही आउट कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसके साथ ही इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. सिर्फ 2 ही गेंदबाज़ किसी टी20 टूर्नामेंट में 200 से अधिक विकेट ले पाया है. आपको बता दें युजवेंद्र चहल से पहले डैनी ब्रिग्स (219) और समित पटेल (208) ने इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट के विटैलिटी ब्लास्ट मुकाबले में ऐसा किया था.
200 विकेट पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी
पर्पल कैप की रेस में शामिल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मोहम्मद नबी का विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया. चहल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्राबो का नाम आता है जिन्होंने 183 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम पर दर्ज है.
भारत के लिए ले चुके हैं 158 विकेट
युजवेंद्र चहल भारत के लिए 125 मैचों में 158 विकेट ले चुके हैं. चहल के नाम UAE में 42 आईपीएल विकेट हैं, जो जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप सर्वाधिक हैं.
ये शानदार रिकॉर्ड भी हैं चहल के नाम
युजवेंद्र चहल के नाम आईपीए में सात बार 4 विकेट हॉल का रिकॉर्ड भी दर्ज है जो लसित मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है. सुनील नारायण के नाम आठ बार 4 विकेटट हॉल हैं.
इसके अलावा चहल ने 20 बार आईपीएल पारी में तीन या उससे अधिक विकेट दिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने ऐसा 22 बार किया है.
50 विकेट भी लिए
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में दो टीमों के लिए 50 आईपीएल विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ भी हैं. आपको बता दें कि चहल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू दोनों के लिए 50 आईपीएल विकेट लिए थे.
ADVERTISEMENT