Updated on: 13 November, 2023 10:03 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अयोध्या में दिवाली पर होने वाले दीपोत्सव के लिए पूरा देश उत्साहित रहता है. इस साल भी अयोध्या में 22 लाख से ज्यादा दिये लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.
फोटो पीटीआई
अयोध्या में दिवाली पर होने वाले दीपोत्सव के लिए पूरा देश उत्साहित रहता है. इस साल भी अयोध्या में 22 लाख से ज्यादा दिये लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ बातें कही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में हुए दीपोत्सव की रोशनी को दिव्य और अविस्मरणीय बताया. उन्होंने कहा कि वहां से निकलने वाली ऊर्जा पूरे भारत में नया उत्साह फैला रही है.
शनिवार को, दीपोत्सव के सातवें संस्करण के लिए सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 25,000 स्वयंसेवकों द्वारा 22.23 लाख `दीये` (मिट्टी के दीपक) जलाए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.47 लाख अधिक हैं, जिसने रोशनी का रिकॉर्ड बनाया. एक ही स्थान पर एक साथ बड़ी संख्या में दीपक जलाने काफी उत्सुकता देने वाला होता है.
अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी… pic.twitter.com/3dehLH45Tp
प्रधानमंत्री ने दीपोत्सव को "अद्भुत, दिव्य और अविस्मरणीय" कहा और समारोह से कुछ तस्वीरें साझा कीं.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने ड्रोन से दीयों की गिनती की और शहर को विश्व रिकॉर्ड का दर्जा दिया, जिसके बाद अयोध्या `जय श्री राम` से गूंज उठी.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अद्भुत, दिव्य और अविस्मरणीय! भव्य दीपोत्सव उत्सव के दौरान जलाए गए लाखों दीपों से पूरा देश रोशन हो रहा है." उन्होंने कहा कि इससे निकलने वाली ऊर्जा पूरे भारत में नया उत्साह और उमंग फैला रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं कामना करता हूं कि भगवान श्री राम के आशीर्वाद से देश के सभी लोगों का कल्याण सुनिश्चित हो और वह सभी को प्रेरित करें. जय सिया राम!"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT