Updated on: 21 January, 2025 12:55 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
होम्बले फिल्म्स अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म `कंतारा: चैप्टर 1` के लिए एक भव्य वॉर सीक्वेंस की शूटिंग कर रही है. इस सीक्वेंस को शानदार बनाने के लिए इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट्स और एक विशाल क्रू को शामिल किया गया है.
फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने कालारीपयट्टू, जो दुनिया के सबसे पुराने और वैज्ञानिक मार्शल आर्ट्स में से एक है, की कड़ी ट्रेनिंग ली है.
होम्बले फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म `कंतारा`, जिसमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल में थे, ने दुनियाभर में शानदार सफलता हासिल की. दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी और ऋषभ शेट्टी की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने फिल्म को एक सिनेमैटिक मास्टरपीस बना दिया. इस शानदार कामयाबी के बाद अब मेकर्स ने `कंतारा: चैप्टर 1` की घोषणा कर दी है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म के पोस्टर्स ने ऑडियंस को बांधे रखा है और मेकर्स इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. फिलहाल एक बड़े पैमाने पर वॉर सीक्वेंस की शूटिंग हो रही है, जिसमें इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट और विशाल क्रू शामिल हैं. इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, यह युद्ध दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया होगा और यह फिल्म के भव्य पैमाने को नई ऊंचाई देगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
`कंतारा` ने दर्शकों को कोला उत्सव से परिचित कराया, जो तूलू भाषी क्षेत्रों में देवी-देवताओं की पूजा और नृत्य प्रदर्शन से जुड़ा पारंपरिक उत्सव है. फिल्म के आखिरी 20 मिनटों को ऐतिहासिक करार दिया गया था, जो एक जादुई अनुभव की तरह था.
`कंतारा: चैप्टर 1` को कर्नाटक के कदंबा काल की पृष्ठभूमि में सेट किया गया है. कदंबा वंश दक्षिण भारत के समृद्ध इतिहास और वास्तुकला के लिए जाना जाता है. यह फिल्म उस युग की भव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि को बड़े पर्दे पर लाने का वादा करती है.
ಕಾಂತಾರದ ವಿಸ್ಮಯಗಳ ಪ್ರಪಂಚಕ್ಕೆ ಮತ್ತೊಮ್ಮೆ ಸ್ವಾಗತ, ಮೊದಲ ಅಧ್ಯಾಯದ ಫಸ್ಟ್ ಲುಕ್ ಇಲ್ಲಿದೆ. ಈ ಹೊಸ ಪಯಣಕ್ಕೆ ನಿಮ್ಮ ಹಾರೈಕೆಗಳಿರಲಿ.https://t.co/QqpFVkmRTR@hombalefilms @KantaraFilm @VKiragandur @AJANEESHB pic.twitter.com/RHkQTevhWP
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) November 27, 2023
फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने कालारीपयट्टू, जो दुनिया के सबसे पुराने और वैज्ञानिक मार्शल आर्ट्स में से एक है, की कड़ी ट्रेनिंग ली है. उन्होंने पूरे एक साल तक इस प्राचीन कला को सीखने में मेहनत की है.
होम्बले फिल्म्स लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. `कंतारा: चैप्टर 1` के अलावा, `सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम` जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्में पाइपलाइन में हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली फिल्मों में दर्शकों को क्या नया और भव्य देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT