Updated on: 19 July, 2024 01:54 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
तिशा का जन्म 6 सितंबर 2023 को हुआ था. वह कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी थीं.
तिशा गायिका तुलसी कुमार और फैशन डिजाइनर/अभिनेत्री खुशाली कुमार की चचेरी बहन थीं.
T Series Co Owner Krishan Kumar Daughter Death: कृष्ण कुमार की बेटी और टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार की भतीजी तिशा कुमार का 20 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. तिशा जर्मनी में स्थित थीं और रिपोर्ट्स के अनुसार कैंसर के इलाज के लिए वहां थीं. तिशा के परिवार ने उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके. शुक्रवार सुबह, टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर तिशा के निधन की पुष्टि की और कहा, "कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कल एक लंबी बीमारी से लड़ाई के बाद निधन हो गया. यह परिवार के लिए कठिन समय है, और हम विनम्रता से अनुरोध करते हैं कि परिवार की गोपनीयता का सम्मान किया जाए."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तिशा का जन्म 6 सितंबर 2023 को हुआ था. वह कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी थीं. कई रिपोर्टों के अनुसार, तिशा को कैंसर का निदान हुआ था. हालांकि, परिवार ने अभी तक इसे आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
कुमार परिवार के करीबी एक सूत्र ने इंडिया एक्सप्रेस को बताया कि तिशा का जर्मनी में कैंसर का इलाज चल रहा था और वहीं अस्पताल में उनका निधन हो गया. सूत्र ने बताया कि तिशा को कैंसर का निदान हुआ था और परिवार ने उनके इलाज के लिए उन्हें जर्मनी ले जाने का फैसला किया. गुरुवार को तिशा का वहीं निधन हो गया.
View this post on Instagram
तिशा गायिका तुलसी कुमार और फैशन डिजाइनर/अभिनेत्री खुशाली कुमार की चचेरी बहन थीं.
ADVERTISEMENT