Updated on: 03 December, 2023 01:03 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
`एनिमल` फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते को दिखती है.
`एनिमल` को शानदार सफलता मिलने से भावुक हुए बॉबी देओल
Bobby Deol रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत और संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) निर्देशित `एनिमल` (Animal) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचती नजर आ रही है. यह फिल्म कमाई के मामले में भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना अहम किरदरा में हैं. आपको बता दें, बॉबी देओल `एनिमल` में नेगेटिव किरदार में है. अभिनेता का किरदार काफी छोटा है. इसके बावजूद उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही हैं. इसी बीच बॉबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में अभिनेता फैंस के बीच बेहद इमोशनल नजर आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बॉबी देओल ने `एनिमल` की सफलता पर बात करते हुए कहा कि `दोस्तों, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद... भगवान की कृपा है... फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है... ऐसा लगता है जैसे मैं सपना देख रहा हूं.` इसके बाद अभिनेता ने हाथ जोड़कर सभी को थैंक यू कहा. बॉबी का यह वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. आप भी नजर डाले इस वीडियो पर-
View this post on Instagram
मालूम हो कि बॉबी के बड़े भाई सन्नी ने भी `एनिमल` रिलीज के बाद एक पोस्ट जारी कर उनकी खूब तारीफ की थी. साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. खैर, `एनिमल` फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते को दिखती है. इसके साथ ही अंडरवर्ल्ड पृष्ठभूमि पर भी आधारित है. मेकर्स ने फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया है. इस फिल्म में दूसरे दिन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है.
`एनिमल` के साथ बॉक्स ऑफिस पर मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म `सैम बहादुर` भी रिलीज हुई है. इस फिल्म में विक्की कौशिल अहम रोल में है. दर्शक `एनिमल` के साथ-साथ `सैम बहादुर` की भी खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT