होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > पहले दिन रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, कमाए इतने करोड़ रुपये

पहले दिन रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, कमाए इतने करोड़ रुपये

Updated on: 02 December, 2023 03:06 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

`एनिमल` रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचती नजर आ रही हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है.

सबसे बड़ी ओपनर बनी `एनिमल`

सबसे बड़ी ओपनर बनी `एनिमल`

Animal Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की `एनिमल` (Animal) आखिरकार शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में रणबीर साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार रोमांस करते दिखाई दिए. इस फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर (Anil Kapoor), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे है. इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. मालूम हो कि  `एनिमल` रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचती नजर आ रही हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. 

बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने `एनिमल` की पहले दिन की कमाई को साझा करते हुए एक पोस्ट जाती किया है. उन्होंने लिखा- `फिल्म का पहला दिन अभूतपूर्व रहा... शुक्रवार को `एनिमल` ने 54.75 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिखा है. #हिंदी संस्करण #बॉक्सऑफिस (sic.)` ट्रेड एनालिस्ट ने यह भी बताया कि फिल्म ने साऊथ में 9.05 करोड़ रुपये कमाए है. इसके बाद फिल्म की कमाई 63.80 करोड़ तक पहुंच गई हैं. देखें पोस्ट- 



रणबीर कपूर की `एनिमल` के साथ बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की `सैम बहादुर` भी रिलीज हुई है. इसके बावजूद रणबीर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते नजर आ रहे है. `एनिमल` फिल्म बिजनेसमैन बलबीर सिंह और उनके बेटे रणविजय सिंह के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में अभिनेता फिल्म संजू के बाद फिर से एक बार लंबे बाल और मोटरसाइकिल के साथ दिखाई दिए. फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में अनिल कपूर ने अभिनेता बॉबी देओल की तारीफ करते हुए कहा था कि `यह फिल्म उनकी की जिंदगी बदल देगी और वह अगले सुपरस्टार होंगे।` 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK