Updated on: 17 September, 2025 10:49 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
विक्रांत मैसी फिल्म 12वीं फेल में दमदार अभिनय के लिए प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से सम्मानित होने जा रहे हैं. इस खास मौके पर उनका अवॉर्ड लुक परिवार से जुड़ा एक पर्सनल टच भी दर्शाएगा, जो उनके टेलीविजन से लेकर इंडियन सिनेमा तक की प्रेरणादायी यात्रा को और खास बना देगा.
Actor Vikrant Massey
विक्रांत मैसी आज के समय में अपने करियर के एक सबसे खास पड़ाव पर हैं. बता दें कि वह फिल्म 12वीं फेल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर का सम्मान अपने नाम करने वाले हैं. यह अवॉर्ड न सिर्फ उनकी कला के लिए सम्मान है, बल्कि उनके टेलीविजन से लेकर इंडियन सिनेमा के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में शामिल होने तक की असाधारण यात्रा पर भी रोशनी डालता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
12वीं फेल फिल्म ने देशभर के दर्शकों के दिलों को अपनी कहानी और परफॉर्मेंस से छू लिया. इस फिल्म ने विक्रांत की किरदार को गहराई से निभाने की क्षमता को खूबसूरती से दिखाया. उनके द्वारा फिल्म में निभाया गया मनोज कुमार शर्मा के किरदार को न सिर्फ आज के समय के सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक मन जाता है बल्कि इसने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
सूत्रों के अनुसार इस खास पल को और खास बनाने के लिए विक्रांत इस अवॉर्ड फंक्शन की तैयारी में एक पर्सनल टच जोड़ने वाले हैं. दरअसल, वह अपने दादा की घड़ी पहनेंगे, जो उनके लिए एक कीमती पारिवारिक चीज़ है. यह घड़ी उनकी सादगी, नम्रता और असलीपन को दर्शाती है. यह सोच-समझकर किया गया चुनाव उनके जमीन से जुड़े और सरल स्वभाव को दिखाता है, जिसे फैंस हमेशा से पसंद करते आए हैं.
इंडस्ट्री में लगातार अपनी जगह मजबूत कर रहे विक्रांत अब भी उन छोटे छोटे लेकिन अहम पलों का जश्न मनाते हैं , जिन्होंने उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ते रखा है. ऐसे में विक्रांत को राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड लेते समय अपने परिवार की विरासत का एक हिस्सा साथ लेकर जाते हुए देखना उनके फैंस के लिए गर्व और प्रेरणा का खास पल साबित होने वाला है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, विक्रांत का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है. 12th फेल से खूब तारीफ मिलने के बाद, अब वह व्हाइट के लिए तैयार हैं. बता दें कि यह एक सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह स्पिरिचुअल लीडर श्री श्री रवि शंकर की भूमिका निभाएंगे. विक्रांत मैसी इस तरह की अलग-अलग भूमिकाओं के साथ, सिनेमा में अपनी परफॉर्मेंस की गहराई को नए अंदाज में दिखाने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT