ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Happy Birthday Dharmendra: एक आदत जिसके कारण हो गई थी अमिताभ-धर्मेंद्र में लड़ाई, शूटिंग को लगे थे 7 साल

Happy Birthday Dharmendra: एक आदत जिसके कारण हो गई थी अमिताभ-धर्मेंद्र में लड़ाई, शूटिंग को लगे थे 7 साल

Updated on: 08 December, 2023 12:53 PM IST | mumbai
Tanu Chaturvedi | tanu.chaturvedi@mid-day.com

बॉलीवुड एक्टर और एवरग्रीन फिल्म शोले के सुपरस्टार हीरो धर्मेंद्र (Dharmendra) का आज जन्मदिन है. धर्मेंद्र ने कई सारी शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. इस दौरान उनकी और अमिताभ  की जोड़ी भी फैंस काफी पसंद करते हैं.

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र

बॉलीवुड एक्टर और एवरग्रीन फिल्म शोले के सुपरस्टार हीरो धर्मेंद्र (Dharmendra) का आज जन्मदिन है. धर्मेंद्र ने कई सारी शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. इस दौरान उनकी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी भी फैंस काफी पसंद करते हैं. आज हम उनकी अमिताभ के साथ हुई एक अनकही कहानी आपको बताने जा रहे हैं, जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की गहरी दोस्ती में टाइम मैनेजमेंट को लेकर दरार आने लगी थी.

दरअसल, ओशो से अभिभूत होकर फिल्मों से 4 साल दूर रहने के बाद फिल्म गाइड के डायरेक्टर विजय आनन्द फिल्मों में फिर से डायरेक्शन करने का फैसला किया. उन्होंने धर्मेंद्र और अमिताभ के साथ एक फिल्म शुरू की, लेकिन दोनों सुपरस्टारों के टकराव के चलते वह फिल्म 7 साल में पूरी हो सकी. ये टकराव क्यों हुआ इसकी दिलचस्प कहानी है.


फिल्म थी राम बलराम (Ram Balram ) साल 1980 में रिलीज हुई ये फिल्म चोर-पुलिस भाईयों की कहानी है. फिल्म शुरू हुई और फिर 1975 में इमरजेंसी लगने के कारण शूटिंग बंद हो गई. जब फिर से हालात सामान्य हुए तो 1977 में इमरजेंसी खत्म की गई और फिल्म की शूटिंग शुरू की गई. दोनों सुपरस्टार्स को सेट पर बुलाया जाता था. 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ✨LEGEND KISHORE KUMAR✨ © (@kishore_daa)


यह वो दौर था जब धर्मेंद्र एक सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे थे और अमिताभ को इंडस्ट्री में कुछ ही साल हुए थे. धर्मेंद्र के कई प्रोजेक्ट्स रहते थे. वह शूटिंग के लिए बहुत देर से आते थे और 3-4 टेक में ही शूट खत्म करने को कहते थे. अमिताभ बच्चन को ये चीजें पसंद नहीं थी. इसके चलते दोनों में लड़ाई हो गई थी. धर्मेंद्र को तैयार होने में भी समय लगता था और अमिताभ रेडी होकर शूट के लिए पहुंच जाते थे.

फिल्म के एक गाने में रेखा, अमिताभ और धर्मेंद्र को साथ में शूट करना था. इसमें धर्मेंद्र और अमिताभ को दोस्ती दिखानी थी, लेकिन दोनों के बीच ये दोस्ती गानें में दिख नहीं रही थी. इसके चलते डायरेक्टर ने एक्टर्स के रेखा के साथ अलग-अलग शूट लेने का फैसला किया. इसका पता चलते ही धर्मेंद्र और अमिताभ के बीच दरार और बढ़ गई और धर्मेंद्र काफी नाराज भी हो गए थे. आखिरकार डायरेक्टर्स की कोशिशों के बाद फिल्म पूरी हुई. फिल्म शुरू होने के 7 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो पाई थी. 

राम बलराम फिल्म में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन  और रेखा के साथ ज़ीनत अमान भी थीं. फिल्म में अजीत, उत्पल दत्त, प्रेम चोपड़ा, अमज़द ख़ान,  हेलेन, सुजीत कुमार, उर्मिला भट्ट, असित सेन भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK