ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म `लक्ष्य` 20 साल बाद फिर हुई सिनेमाघरों में रिलीज

ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म `लक्ष्य` 20 साल बाद फिर हुई सिनेमाघरों में रिलीज

Updated on: 21 June, 2024 02:56 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

फ़िल्म एक बार फिर से सभी वाइब्स को वापस लाते हुए बड़े पर्दे पर लौट आई है.

Instagram Photos

Instagram Photos

Film Lakshya to be re-released in theatres: एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ऋतिक रोशन स्टारर बॉलीवुड की पॉपुलर क्लासिक फिल्म "लक्ष्य" की 20वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए उसे रिलीज कर दिया है. इस तरह से यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. 18 जून 2004 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने अपनी शानदार कहानी, बेहतरीन परफॉर्मेंस और खुद की खोज में साथ देशभक्ति के टाइमलेस संदेश से दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लिया है. अब, यह फ़िल्म एक बार फिर से सभी वाइब्स को वापस लाते हुए बड़े पर्दे पर लौट आई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए, मेकर्स ने ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा है:  `अपने नजदीकी पीवीआर आइनॉक्स थिएटर में लक्ष्य देखने का अनुभव फिर से लें. अभी अपनी टिकटें बुक करें."

इस मौके पर उत्साह बढ़ाने के लिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लक्ष्य जैसी टाइमलेस क्लासिक को फिर से 21 जून 2024 से रिलीज करने की घोषणा कर दी है. फिल्म को पब्लिक के लिए 50 से ज्यादा PVR आईनॉक्स सिनेमाघरों में भारत के 20 से ज्यादा शहरों में स्क्रीन किया गया है. इस खास कॉनेमेटिक इवेंट से अब दर्शकों को "लक्ष्य" के जादू को बड़े पर्दे पर दोबारा जीने का मौका मिल रहा है, जहां वह फिल्म के शक्तिशाली विषय और यादगार लम्हों को फिर से अनुभव कर सकते हैं.


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)


रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा को फाउंडेड एक्सेल एंटरटेनमेंट, ने हमेशा अपने दर्शकों को ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने हमेशा जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल चाहता है, जैसी कई फिल्मों से दर्शकों को हमेशा एंटरटेन किया है.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK