Updated on: 23 May, 2024 01:47 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
natasa stankovic and hardik pandya Separation: हार्दिक और उनको पत्नी नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković) के बीच रिश्ते में खटास आ रही है, इस बात को लेकर अफवाहें उड़ रही है.
नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या
natasa stankovic and hardik pandya Separation: मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पत्नी के साथ अनबन को लेकर चर्चा में हैं. हार्दिक और उनको पत्नी नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković) के बीच रिश्ते में खटास आ रही है, इस बात को लेकर अफवाहें उड़ रही है.
ADVERTISEMENT
खबरों की मानें तो नताशा (Nataša Stanković) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति का नाम हटा लिया है. इसके बाद से फैंस उन दोनों के रिश्तें में चल रही अनबन का अंदाजा लगा रहे हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी कपल ने कोई जवाब नहीं दिया है. हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी को 4 साल हो चुके हैं. मई 2020 में हार्दिक ने नताशा से शादी की थी. (natasa stankovic and hardik pandya Separation)
View this post on Instagram
नताशा ने 1 बेटे को जन्म दिया था. अब हार्दिक का प्यारा रिश्ता परिवार सोशल मीडिया पर साथ नज़र आते हैं. हार्दिक और नताशा के रिश्ते में दरार की अफवाहें भी सामने आ रही हैं.
पत्नी को नहीं किया था बर्थडे विश
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी पत्नी नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković) को उनके जन्मदिन पर विश भी नहीं किया था. दरअसल, 4 मार्च को नताशा का जन्मदिन होता है. इस खास दिन पर भी हार्दिक ने पत्नी को बर्थडे विश नहीं किया था.
हालांकि अभी भी नताशा ने पति के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया से नहीं हटाई हैं. ऐसे में इन अटकलों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है. हार्दिक पांड्या और नताशा की लवस्टोरी मुंबई में एक पार्टी के दौरान शुरू हुई थी. (natasa stankovic and hardik pandya Separation)
2020 में की थी शादी
कुछ महीने डेट करने के बाद दोनों ने 2020 में शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में सबको बताया था. इसी साल अगस्त में उनके घर बेटे का जन्म हुआ था. नताशा और हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की थी, इसलिए हाल ही में कपल ने पारंपरिक रीति रिवाज से भी शादी की थी.