Updated on: 26 February, 2024 08:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) ने लेखिका स्नेहा देसाई (writer Sneha Desai) और लापता लेडीज के कलाकारों के साथ अहमदाबाद में कॉमेडी ड्रामा का प्रचार करते हुए गुजराती थाली का आनंद लिया. किरण राव टीम के साथ फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में अहमदाबाद में थी.
लेखिका स्नेहा देसाई और टीम के साथ निर्देशक किरण राव.
लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) ने लेखिका स्नेहा देसाई (writer Sneha Desai) और लापता लेडीज के कलाकारों के साथ अहमदाबाद में कॉमेडी ड्रामा का प्रचार करते हुए गुजराती थाली का आनंद लिया. किरण राव टीम के साथ फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में अहमदाबाद में थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
किरण राव द्वारा निर्देशित जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की `लापता लेडीज` भव्य नाटकीय रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है. हर गुजरते दिन के साथ, फैंस के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही है जबकि ट्रेलर और गानों को जनता से सर्वसम्मति से प्रतिक्रिया मिली,वे 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म के साथ मनोरंजक और हास्य की दुनिया में प्रवेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म की रिलीज से पहले, निर्माता विभिन्न शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहे हैं. अपने दौरे को जारी रखते हुए टीम हाल ही में दर्शकों के लिए एक भव्य स्क्रीनिंग के लिए अहमदाबाद गई थी.
अहमदाबाद में स्क्रीनिंग में निर्देशक किरण राव, लेखिका स्नेहा देसाई और पूरी कास्ट नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव शामिल हुए. फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.उन्होंने फिल्म को बनाने के लिए अच्छी तरह से तैयार की गई और मनोरंजक कहानी और मुख्य कलाकारों के प्रदर्शन के लिए फिल्म की सराहना की.
इसके अलावा सीहोर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ और आईआईएम बेंगलुरु में भी स्क्रीनिंग हुई. पहले आयोजित सभी स्क्रीनिंग में, फिल्म देखने वाले दर्शकों ने फिल्म की कहानी पर सर्वसम्मति से प्यार बरसाया और अन्य गुणात्मक सामग्री के लिए निर्माताओं की सराहना की.
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, `लापता लेडीज` किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है. रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है. इसे आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है, जिसकी पटकथा बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है. कहानी और डॉयलॉग्स स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT