होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > ‘कायराना हरकत के खिलाफ सन्नाटा भी बोले’: एनसीपी नेताओं ने काले बैंड के साथ किया विरोध प्रदर्शन

‘कायराना हरकत के खिलाफ सन्नाटा भी बोले’: एनसीपी नेताओं ने काले बैंड के साथ किया विरोध प्रदर्शन

Updated on: 24 April, 2025 02:57 PM IST | Mumbai

NCP पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, प्रवक्ता संजय तटकरे, प्रदेश महासचिव लतीफ तंबोली, उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी भोसले और विद्यार्थी प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कदम सहित कार्यकर्ताओं ने भी शांतिपूर्ण विरोध में भाग लिया.

X/Pics, Nationalist Congress Party

X/Pics, Nationalist Congress Party

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आज काली पट्टी बांधकर और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया. यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन पार्टी की ओर से आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

 



 


इस मौन धरने का नेतृत्व एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने किया. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों की हत्या है, बल्कि देश की एकता और शांति पर भी हमला है. “हम इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं और चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस पर ठोस कार्रवाई करे,” तटकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा.

धरने में एनसीपी के तमाम वरिष्ठ नेता और विधायक उपस्थित थे. महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल, सहायता एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद पाटिल, पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक और महिला एवं बाल विकास मंत्री अदितिताई तटकरे भी मौन प्रदर्शन में शामिल हुए.

इसके अलावा महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपालीताई चाकणकर, पूर्व मंत्री अनिल भाईदास पाटिल, विधायक सुनील शेलके, विधायक शिवाजीराव गर्जे, विधायक इदरीस नायकवाड़ी और विधायक पंकज भुजबल सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी धरने में मौजूद थे.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, प्रवक्ता संजय तटकरे, प्रदेश महासचिव लतीफ तंबोली, उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी भोसले और विद्यार्थी प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कदम सहित कार्यकर्ताओं ने भी शांतिपूर्ण विरोध में भाग लिया.

धरने के दौरान नारेबाजी नहीं की गई. सभी नेता और कार्यकर्ता काली पट्टियां बांधकर एकत्रित हुए और गांधी प्रतिमा के सामने कुछ समय के लिए मौन साधना की. एनसीपी ने इस अवसर पर केंद्र से यह मांग की कि आतंकवाद से निपटने के लिए एक निर्णायक और सख्त नीति अपनाई जाए.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK