Updated on: 24 April, 2025 02:57 PM IST | Mumbai
NCP पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, प्रवक्ता संजय तटकरे, प्रदेश महासचिव लतीफ तंबोली, उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी भोसले और विद्यार्थी प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कदम सहित कार्यकर्ताओं ने भी शांतिपूर्ण विरोध में भाग लिया.
X/Pics, Nationalist Congress Party
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आज काली पट्टी बांधकर और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया. यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन पार्टी की ओर से आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीरमधील पहलगामच्या बैसरण व्हॅलीमध्ये निष्पाप पर्यटकांवर झालेल्या क्रूर दहशतवादी हल्ल्याच्या पार्श्वभूमीवर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे प्रदेशाध्यक्ष मा. खा. श्री. सुनील तटकरे यांच्यासह पक्षाच्या मंत्री महोदय आणि आमदारांनी दंडाला काळया फिती बांधून मंत्रालयाशेजारील… pic.twitter.com/DIJ12vaE3M
— MahaNCPspeaks (@mahancpspeaks) April 24, 2025
इस मौन धरने का नेतृत्व एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने किया. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों की हत्या है, बल्कि देश की एकता और शांति पर भी हमला है. “हम इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं और चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस पर ठोस कार्रवाई करे,” तटकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा.
धरने में एनसीपी के तमाम वरिष्ठ नेता और विधायक उपस्थित थे. महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल, सहायता एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद पाटिल, पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक और महिला एवं बाल विकास मंत्री अदितिताई तटकरे भी मौन प्रदर्शन में शामिल हुए.
इसके अलावा महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपालीताई चाकणकर, पूर्व मंत्री अनिल भाईदास पाटिल, विधायक सुनील शेलके, विधायक शिवाजीराव गर्जे, विधायक इदरीस नायकवाड़ी और विधायक पंकज भुजबल सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी धरने में मौजूद थे.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे, युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, प्रवक्ता संजय तटकरे, प्रदेश महासचिव लतीफ तंबोली, उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी भोसले और विद्यार्थी प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कदम सहित कार्यकर्ताओं ने भी शांतिपूर्ण विरोध में भाग लिया.
धरने के दौरान नारेबाजी नहीं की गई. सभी नेता और कार्यकर्ता काली पट्टियां बांधकर एकत्रित हुए और गांधी प्रतिमा के सामने कुछ समय के लिए मौन साधना की. एनसीपी ने इस अवसर पर केंद्र से यह मांग की कि आतंकवाद से निपटने के लिए एक निर्णायक और सख्त नीति अपनाई जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT