Instagram Photos / Shiv Sena UBT
प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर हमले के खिलाफ नारेबाजी की और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की.
"भारत माता की जय", "आतंकवाद मुर्दाबाद", और "शहीदों को श्रद्धांजलि" जैसे नारे पूरे मार्च के दौरान गूंजते रहे. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी झंडे को आग के हवाले कर आतंकी घटनाओं के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया.
इस हमले को लेकर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने लिखा: "पहलगाम आतंकी हमला उस राज्य पर एक और कायरतापूर्ण हमला है जो बदलाव और सुधार की ओर बढ़ रहा है. निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना अमानवीय है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए."
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए, उन्हें ढूंढकर नष्ट किया जाना चाहिए.
आदित्य ठाकरे ने शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सुरक्षा चूक पर गहन जांच की मांग की.
गौरतलब है कि मंगलवार, 22 अप्रैल, को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों ने पर्यटकों से भरी एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
वहीं, 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे देश में शोक और गुस्से का माहौल है.
ADVERTISEMENT