Updated on: 09 October, 2024 04:30 PM IST | Mumbai
Anmol Awasthi
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राजेश ने आज बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
राजेश कुमार
भारतीय टेलीविजन में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और उससे भी अधिक अपने बेहतरीन अभिनय के लिए चर्चित एक्टर राजेश कुमार ने अभिनय की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में थिएटर पृष्ठभूमि से शुरूआत करने वाले राजेश ने आज बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. अब वे फिल्म बिन्नी एंड फैमिली में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार और फिल्म को लेकर मिड-डे हिंदी के साथ उन्होंने खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म बिन्नी एंड फैमिली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहली बार एक ऐसी फिल्म बनी है जो दादा और पोती की कहानी कह रही जो तीन जेनरेशन की बात करती है. यह जेनरेशन गैप के बीच अलग-अलग जेनरेशन के बीच के विचारों की बात करती है. जिसमें विचारों के अलग-अलग होने के बावजूद दादा पोती के बीच के अटूट रिश्तों के बीच की बात करती है. राजेश के अनुसार आज की जेनरेशन, बीच की जेनरेश और पुरानी जेनरेशन जब यह फिल्म देखेंगे तो वह इससे खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे.
अभिनय जगत में लंबे समय तक एक्टिंग करने के बाद आए बदलावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लुक या गिने-चुने किरदारों पर फोकस होता था. कैरेक्टर आर्टिस्ट को उतनी अहमियत नहीं मिलती थी. लेकिन आज के किरदारों में वास्तविकता को महत्त्व मिलता है. बशर्ते की आप कैसे दिखते है. हर किसी का स्पेस है और उसमें रियल वाले स्पेस ने अपनी जगह बना ली है. लोग भी आज-कल खुद से जुड़ी कहानी देखना चाहते है.
हाल के समय में ओटीटी शोज में अलग-अलग किरदारों में नजर आने को लेकर उन्होंने कहा कि बतौर एक्टर जब आप अभिनय कर रहे होते है तो उस समय आपका जो विश्वास है ऑडियंस बस वही देखती है कि आपका आपके किरदार पर कितना विश्वास है और आप उससे कितने जुड़े है तो सारा ध्यान अपने किरदार की ओर जाता है. उन्होंने आगे कहा कि वर्स्टेलिटी आपके अंदर है और आपको मौका मिलना चाहिए उसको एक्स्प्लोर करने का और ये मौका मुझे मिलता रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि अभी का जो फेज है और अभी मैं जैसा दिख रहा हूं और अभी मैं जिस परिदृश्य में हूं उपयुक्त हूं, इस फिल्म इंडस्ट्री में तो इस प्रासंगिकता को बरकरार रखने की स्ट्रगल चलती रहती हैं. आज बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) 80 साल के है और हमारे लिए प्रासंगिक है और वो हर युग में प्रासंगिक रहे हैं. बतौर एक्टर अगर अपनी प्रासंगिकता को बनाकर रखते है और हमेशा कुछ नया देते रहते हैं तो लोग आपसे ऊबते नहीं हैं. फिर आपको लोग अलग-अलग किरदारों में और देखना चाहते हैं.
राजेश कुमार ने लेजेंड्री एक्टर रणधीर कपूर की बात याद करते हुए कहा, "जब मैं उनके साथ 2014 में `सुपर नानी` कर रहा था, उनको शायद मदन पुरी साहब ने कहा था कि इंडस्ट्री में आलू-प्याज बन के रहना, हर सब्जी को तुमको जरूरत पड़ेगी". उन्होंने आगे कहा कि हर कहानी में आपकी जगह होती है और हर कहानी को आपकी जरूरत होती है और आपके माध्यम से अगर एक लेखक और डायरेक्टर अपनी कहानी जी सकता है तो इससे सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है.
अभिनय के साथ-साथ फार्मिंग को लेकर भी प्रेरित होने पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति के लिए जो जरूरी है तो उसको अगर हम ध्यान देते है तो हम बहुत सारा काम एक साथ कर सकते हैं. यह आध्यात्मिक बात नहीं है लेकिन एक फैक्ट है. उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मैं अपने आप को एक्स्प्लोर करूं, मुझे लगा की फार्मिंग आज की जरूरत और मुझे लगा की आने वाली पीढ़ी के लिए भी उतनी ही जिम्मेदारी से काम करना होगा जितन हम अभी अपने लिए कर रहे हैं".
आज के युवा खासतौर से जो अभिनय की दुनिया में आना चाहते हैं उनके लिए संदेश देते हुए उन्होंने कहा कहा कि जब आप सिर्फ एक्टिंग के लिए आते है तो आप अपनी शिक्षा को हमेशा पूरी रखे क्योंकि आपका हमेशा एक प्लान B होना चाहिए. घर से समृद्ध और संपन्न रहे हो तो ही इस व्यवसाय में आए क्योंकि कई बार जब निराशा हाथ लगती है तो भटक भी सकते है और तब शिक्षा ही काम आती है. और एक्टिंग भी एक विद्या है तो पूरी तैयारी के साथ आए, अपने आपको अच्छे से टटोले और जब विश्वास हो जाए की आप इंडस्ट्री को कुछ दे सकते हैं तो आएं और फिर यहां इंडस्ट्री खुले हाथ से स्वीकार करती है.
राजेश कुमार सोशल मीडिया पर भी अपने जीवन की झलकियां शेयर करते हैं, जिससे फैंस को उनक व्यक्तित्व की झलक मिलती है. भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका योगदान निर्विवाद है. उनकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें एक वफादार फैन बेस और एक स्थायी विरासत अर्जित की है. अपने आकर्षक अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए, राजेश कुमार अभिनय की दुनिया में एक प्रिय व्यक्ति बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT