Updated on: 06 November, 2025 03:17 PM IST | Mumbai
सुपरस्टार रॉकींग स्टार यश जल्द ही बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा 120 बहादुर का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं. रजनीश ‘रेज़ी’ घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1962 के रेज़ांग ला युद्ध में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की असाधारण वीरता को सलाम करती है.
120 Bahadur Film
रॉकींग स्टार यश अब लॉन्च करने वाले हैं सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली वॉर स्पेक्टेकल 120 बहादुर का ट्रेलर, जिसमें फरहान अख्तर लीड रोल में हैं और फिल्म का डायरेक्शन रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
120 बहादुर असली हीरोज़ को समर्पित फिल्म है, जो 1962 के रेज़ांग ला की लड़ाई से जुड़ी है. यह वही वक्त था जब चार्ली कंपनी के 120 जवानों ने 3000 से ज़्यादा चीनी सैनिकों के खिलाफ डटे रहकर बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. उनके हौसले और बलिदान ने हमेशा के लिए साहस और देशभक्ति की मिसाल बना दी.
यश का 120 बहादुर के ट्रेलर लॉन्च से जुड़ना पूरे देश में जोश और उत्साह का नया तूफ़ान लेकर आया है. अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और देशभक्ति से भरे अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले सुपरस्टार यश की मौजूदगी ने इस वॉर ड्रामा के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. क्योंकि असली लीजेंड किसी एक राज्य के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं.
17,000 feet.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 5, 2025
120 men.
3,000 enemies.
What happened next became history.
Final battle begins — #120Bahadur, trailer out tomorrow. #EkSauBeesBahadur
१७,००० फीट की ऊँचाई।
१२० जवान।
३,००० दुश्मन।
आगे जो हुआ, वो इतिहास बन गया।
अंतिम युद्ध शुरू हो गया है — #१२०बहादुर, ट्रेलर कल आएगा।… pic.twitter.com/zBZ7SB3Mpw
120 बहादुर 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की असाधारण वीरता की कहानी है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था. फरहान अख्तर ने इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपने साथियों के साथ सभी मुश्किलों के बावजूद डटे रहकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे अहम लड़ाइयों में से एक को अमर बना दिया. ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे."
इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश `रेज़ी` घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT