Updated on: 04 December, 2023 06:47 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
`सैम बहादुर` की स्पेशल स्क्रीनिंग ने दुलकर के अलावा क्रिकेटर जहीर खान और अजीत अगरकर भी शामिल होते दिखाई दिए थे.
विक्की कौशल के अभिनय से हुए इंप्रेस
Sachin Tendulkar Reviews Film Sam Bahadur: अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की बहुचर्चित फिल्म `सैम बहादुर` (Sam Bahadur) रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर अभिनेता काफी उत्साहित है. शनिवार को `सैम बहादुर` में मेकर्स ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ शामिल हुए थे. स्क्रीनिंग के दौरान विक्की, सचिन के साथ बेहद खास अंदाज में दिखाई दिए. विक्की कौशल ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को थैंक यू कहते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- `मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी! #IAmOk !!! मैं आपको धन्यवाद करना चाहता हूं... @sachintendulkar थैंक यूं सर... मैं आपको हमेशा याद रखूंगा.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें, स्क्रीनिंग के बाद, सचिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ``सैम बहादुर` एक बहुत अच्छी फिल्म है।. मैं विक्की के अभिनय से बहुत प्रभावित बहुत ज्यादा इंप्रेस हुआ हूं. फिल्म देखने के बाद मुझे सच में ऐसा लगा जैसे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ मौजूद थे। विक्की की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी. मुझे लगता है कि यह सभी पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है।`
View this post on Instagram
आपको बता दें, `सैम बहादुर` की स्पेशल स्क्रीनिंग ने दुलकर के अलावा क्रिकेटर जहीर खान और अजीत अगरकर भी शामिल होते दिखाई दिए थे. `सैम बहादुर` रिलीज के बाद दर्शकों की वाहवाही बटोर रहा है. इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी लीड भूमिकाओं में दिखाई दे रही हैं.
बात अगर `सैम बहादुर` की करें तो, वह भारत के पहले फील्ड मार्शल थे. यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित है. सेना में उनका करियर चार दशकों तक चला. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे. मानेकशॉ, जिन्हें प्यार से `सैम बहादुर` कहा जाता है, उन्होंने साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT