Updated on: 09 September, 2025 02:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान से पहला ऑफिशियल लुक इंस्टाग्राम पर साझा किया है. आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान का यह नया अंदाज़ फैन्स के बीच देशभक्ति की लहर जगा रहा है.
Battle Of Galwan First Look Out Now
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान से पहला आधिकारिक लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है. शूटिंग शुरू होने के तुरंत बाद सामने आई इस तस्वीर ने फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्टर में सलमान खान भारतीय सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक बेहद गंभीर, राजसी और देशभक्ति से ओत-प्रोत दिखाई देता है. घनी मूंछें, तीखी निगाहें और सैनिकों जैसी दृढ़ता के साथ सलमान अपने नए अवतार में पूरी तरह से फिट बैठते नज़र आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म का निर्देशन अपुर्व लखिया कर रहे हैं, जो पहले भी एक्शन और रियल-लाइफ घटनाओं पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बैटल ऑफ गलवान 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए उस ऐतिहासिक संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसने पूरे देश को भावुक कर दिया था. यह संघर्ष इसलिए विशेष था क्योंकि इसमें हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया गया था. दोनों देशों के सैनिकों ने आमने-सामने लाठियों, पत्थरों और निहत्थे बल के साथ लड़ाई लड़ी थी. इस झड़प में भारतीय जवानों ने अपने अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया था.
View this post on Instagram
सलमान खान का आर्मी अवतार न केवल उनके प्रशंसकों के लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए गर्व का विषय है. फिल्म की कहानी इस संघर्ष की कठिन परिस्थितियों और सैनिकों के साहस को बड़े परदे पर उतारेगी. यह फिल्म भारतीय सेना को समर्पित एक भावपूर्ण सिनेमाई श्रद्धांजलि साबित हो सकती है.
निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म में दमदार कहानी, शानदार एक्शन और भावनात्मक दृश्यों का मेल देखने को मिलेगा. इसके अलावा, फिल्म में एक मजबूत स्टार कास्ट को शामिल किया गया है, जो इस ऐतिहासिक गाथा को और भी असरदार बनाएगी.
बैटल ऑफ गलवान केवल एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सैनिकों की बहादुरी और त्याग की कहानी है. सलमान खान का यह नया लुक और फिल्म की थीम पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है. रिलीज़ से पहले ही इस प्रोजेक्ट ने बॉलीवुड के सबसे बड़े देशभक्ति-आधारित प्रोजेक्ट्स में अपनी जगह बना ली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT