Updated on: 31 March, 2025 12:57 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर `सिकंदर` ने प्री-ईद रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है.
Instagram Photo, Salman Khan
साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा रही है. फिल्म ने अपने जबरदस्त एंटरटेनमेंट से दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है और प्री-ईद पीरियड में ₹30.06 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. ये तो बस शुरुआत है, सिकंदर का रिकॉर्ड ब्रेकिंग सफर अब शुरू हो चुका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जनता के जबरदस्त प्यार के साथ सिकंदर ने कल बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री मारी, और गुड़ी पड़वा-उगादी के जश्न में चार चांद लगा दिए. सलमान खान की स्टार पावर ने अपना जलवा बिखेर दिया है! सिकंदर ने प्री-ईद में जबरदस्त ₹30.06 करोड़ की ओपनिंग दर्ज कर सभी उम्मीदों को पार कर लिया है. 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर, इसने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा साबित कर दिया है.आज ईद के मौके पर फिल्म और भी बड़े आंकड़े छूने वाली है, और कल के कलेक्शन से नया रिकॉर्ड बनना तय है.
https://www.instagram.com/p/DHyiIapPV9I/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
सलमान खान बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी कर चुके हैं, और उनके साथ सिकंदर में ग्लैमरस रश्मिका मंदाना भी धमाल मचा रही हैं. विजनरी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और मास्टर स्टोरीटेलर ए.आर. मुरुगादॉस की जोड़ी ने इस फिल्म को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बना दिया है. सिकंदर शानदार तरीके से थिएटर्स में चल रही है, जिसे मिस नहीं किया जा सकता.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT