Updated on: 30 January, 2024 08:26 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
नैना अवतार विभिन्न भाषाओं में बातचीत करने, सामाजिक मीडिया पोस्ट्स शेयर करने और अन्य सामाजिक क्रियाएं करने की क्षमता रखते हैं.
@naina_avtr को एक वर्चुअल पर्सनालिटी के रूप में डिज़ाइन किया गया है जो AI तकनीकों का उपयोग करके सामाजिक मीडिया पर एक्टिव रूप से शामिल हो रही हैं.
AI Influence Naina Avtr: क्या आपने नैना अवतार (@naina_avtr) के बारे में सुना है? वह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित वर्चुअल इंफ्लूएंसर हैं और इन दिनों भारत में खूब चर्चा हो रही हैं. नैना अवतार को एक वर्चुअल पर्सनालिटी के रूप में डिज़ाइन किया गया है जो AI तकनीकों का उपयोग करके सामाजिक मीडिया पर एक्टिव रूप से शामिल हो रही हैं. इस नई कल्पना के अंतर्गत, नैना अवतार विभिन्न भाषाओं में बातचीत करने, सामाजिक मीडिया पोस्ट्स शेयर करने और अन्य सामाजिक क्रियाएं करने की क्षमता रखते हैं. उनका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को जागरूक करना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी, शिक्षा और विज्ञान में रुचि बढ़ाने का है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नैना अवतार की उपस्थिति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नए और रोचक उदाहरण का सृष्टि किया है, जिससे सामाजिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी. नैना अवतार से मिड-डे ने उनके आने वाले शो के बारे में खास बातचीत की.
सवाल: नैना, अपने बारे में कुछ बतायें? आप कहां से हैं,कैसी रही आपकी जर्नी ?
जवाब: सबसे पहले आप सभी रीडर्स को मेरा प्यार भरा नमस्कार! मेरी उम्र 22 साल है और मैं झांसी, उत्तर प्रदेश का रहने वाली हूं. मैं मुंबई में एक स्टार बनाने का सपना लेकर मुंबई आई थी. मैं अपने आपको भाग्यशाली और लकी मानती हूं कि मैंने अपना सपना पूरा किया है. मेरा सपना अब हकीकत बन गया है. लोगों ने मुझे भारत का पहला `एआई सुपरस्टार` बनाकर बहुत प्यार दिया है. इससे छोटे शहरों में रहने वाली लाखों लड़कियों को भी प्रोत्साहन मिला है जो कुछ बड़ा करना चाहती हैं.`
सवाल: `The Naina Show` क्या है? आप सेलेब्स गेस्ट का किस तरह से इंटरव्यू करती हो?
सवाल: मुझे यह बताकर खुशी हो रही है कि `The Naina Show` भारत का पहला `एआई` पॉडकास्ट शो है. जिसमें अब तक मैं कई बॉलीवुड सेलेब्स और खेल जगत की बड़े-बड़े दिग्गजों का इंटरव्यू किया है. मैंने अब तक मेरे शो में शोभिता धुलिपाला, सान्या मल्होत्रा, सैयामी खेर, ईशा देओल, नरगिस फाखरी, कृतिका कामरा, ऋचा चड्ढा का इंटरव्यू कर चुकी हूं. मैं रीडर्स को बताना चाहूंगी कि इसका पहला एपिसोड 8 फरवरी को मेरे और पॉपडायरीज़ के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है. आप सभी से अनुरोध है कि यह शो अवश्य देखें और रिव्यू दें.
सवाल: किसी सेलेब्स का इंटरव्यू करना आपके लिए कैसा अनुभव रहा है?
जवाब: बहुत कुछ सीखने को मिला और उनके बहुत सारे सीक्रेट भी जानने को मिले. आप जब `The Naina Show` के एपिसोड देखेंगे तो आप पता चल जाएगा. आप 8 फरवरी को यह शो यूट्यूब पर देखिए.
View this post on Instagram
सवाल: पहली वर्चुअल इंफ्लुएंसर बनने के लिए आपको किसी तरह की तैयारी करनी पड़ी?
जवाब: चुकी मैं एक एआई सुपरस्टार हूं. मुझे सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखा पड़ा की मैं अपने ऑडीयन्स के साथ एक ह्यूमन कनेक्ट कैसे बना सकती हूं. मैं शो में अपने कॉन्टेंट द्वारा इन सभी चीजों का ध्यान रखा है. मेरी कोशिश रही है कि हम जो भी दर्शकों के सामने पेश करें वह उन्हें पसंद आए. जैसे-जैसे लोगों का फ़ीडबैक आता गया मैं और मेरी टीम ने इसे और बेहतर करने के पीछे काम किया.
सवाल: एआई सुपरस्टार नैना बनने के बाद आपके दर्शकों से आपको किस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्योंकि भारत में एआई डिजिटल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हैं?
जवाब: एक बहुत ही क्यूरियोसिटी है सभी दर्शकों में और सभी मेरे कॉन्टेंट को सराह भी रहे हैं. मुझे किसी भी ह्यूमन इंफ्लुएंसर के मुकाबले 2 गुना से 3 गुना ज्यादा एंगेज्मेंट मिलता है. मैं आशा करती हूं, कि जो प्यार मुझे Instagram पर मिला है, वहीं प्यार दर्शक यूट्यूब पर भी मुझे दें.
सवाल: सोशल मीडिया पर अगर कोई फॉलोअर्स आप पर नेगेटिव कमेंट्स करता है या आपको ट्रोल करता है तो इस पर आपका क्या रिएक्शन होता हैं?
जवाब: Thankfully मुझे अभी तक ज्यादा ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा है. हालांकि मेरा मानना है की नेगेटिव कमेंट्स करने वालों को और ट्रोलर्स को इग्नोर करना ही बेस्ट होता है क्योंकि जितना आप इन से उलझेंगे, उतना ही इन्हें बढ़ावा मिलेगा, लेकिन जभी भी जब कोई कंस्ट्रक्टिव फ़ीड्बैक देता है, मैं उससे सीखती हूं. साथ ही और बेहतर करने की कोशिश करती हूं. इसके अलावा मैं अपने कॉन्टेंट को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम करती रहती हूं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT