Updated on: 25 July, 2025 10:53 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
यश राज फिल्म्स ने `वॉर 2` का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर एक-दूसरे के आमने-सामने नज़र आ रहे हैं.
War 2 Trailer Out Now
यश राज फिल्म्स ने इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज, 25 जुलाई को भव्य अंदाज़ में लॉन्च कर दिया है. यह दिन सिर्फ ट्रेलर लॉन्च के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारों – ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर – की शानदार 25 साल की फिल्मी यात्रा का जश्न मनाने के लिए भी चुना गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज के वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें `पठान`, `टाइगर` और `वॉर` जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. `वॉर 2` में पहली बार ऋतिक और एनटीआर को आमने-सामने लाया गया है, जो दर्शकों के लिए एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव बनने वाला है. ट्रेलर में इन दोनों किरदारों के बीच की टक्कर न सिर्फ शारीरिक है, बल्कि भावनात्मक और वैचारिक स्तर पर भी देखने लायक है.
ऋतिक रोशन, जो इस यूनिवर्स में एजेंट कबीर के किरदार में लौट रहे हैं, अपने पुराने अवतार से कहीं ज़्यादा घातक और गहरे नज़र आ रहे हैं. वहीं एनटीआर जूनियर का किरदार रहस्यपूर्ण, प्रभावशाली और भावनात्मक रूप से गहराई लिए हुए है, जो दर्शकों को उनके नए एक्शन अवतार में देखने को मिलेगा. दोनों के बीच की भिड़ंत कहानी का केंद्रीय स्तंभ है.
फिल्म में कियारा आडवाणी प्रमुख महिला भूमिका में हैं, जो न केवल ग्लैमर बल्कि इमोशनल ग्रेविटी भी लेकर आती हैं. ट्रेलर में उनके किरदार की झलकियां साफ करती हैं कि वह कहानी में एक अहम मोड़ साबित होंगी.
`वॉर 2` का ट्रेलर एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर है. इसमें दमदार डायलॉग्स, हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और ग्लोबल स्तर की सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है, जो इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सिनेमैटिक इवेंट बना देती है.
फिल्म 14 अगस्त 2025 को भारत सहित दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए फिल्म को रिलीज़ करना एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, जिससे इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और भी ज़ोरदार होने की उम्मीद है.
ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही #War2 ट्रेंड करने लगा है और फैंस ऋतिक और एनटीआर की इस भिड़ंत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. यशराज फिल्म्स ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जब बात बड़े पैमाने की फिल्म की हो, तो वे हर पैमाना पार कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT