अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के ऐतिहासिक श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में परिवार और करीबी मित्रों की उपस्थिति में विवाह किया है.
इस मंदिर का अदिति के परिवार के साथ गहरा संबंध है, क्योंकि उनके नाना, जो वानापर्थी संस्थानम के अंतिम शासक थे, इसी मंदिर में पूजा किया करते थे.
तस्वीरों में आप देख सकते है कि शादी में अदिति और सिद्धार्थ पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे है.
अदिति सुंदर क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई दिखाई दे रही है, वहीं सिद्धार्थ ने भी पारंपरिक धोती पहने नजर आ रहे हैं.
यह विवाह तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ, क्योंकि सिद्धार्थ का संबंध तमिलनाडु से है.
शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, `You are my Sun, my Moon, and all my Stars… To being Pixie Soulmates for eternity…to laughter, to never growing up… To Eternal Love, Light & Magic.`
इसके साथ अदिति और सिद्धार्थ ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक दूसरे को `Mrs & Mr Adu-Siddhu` कह कर पुकारा हैं.
अदिति और सिद्धार्थ की पहली मुलाक़ात साल 2021 में फिल्म महासमुद्रम की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. यह कपल तब से अब तक सुर्खियों में रही हैं.
कपल ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन अब इस शादी के बाद उन्होंने इसे खुलकर स्वीकार किया है.
अदिति और सिद्धार्थ ने जैसे ही अपने शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. वैसे ही फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT