होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > फोटो > ayodhya ram mandir Inauguration: 100 घंटे में तैयार हुई साड़ी पहनकर रामलला के दर्शन को पहुंची थीं आलिया भट्ट
ayodhya ram mandir Inauguration: 100 घंटे में तैयार हुई साड़ी पहनकर रामलला के दर्शन को पहुंची थीं आलिया भट्ट
Share :
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आलिया भट्ट मैसूर रेशमी साड़ी पहनकर पहुंची. इस साड़ी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. उनकी साड़ी में पट्टचित्र साड़ी पहनी थी.
Updated on : 23 January, 2024 07:03 IST | Tanu Chaturvedi
Share:
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम कथा पर आधारित साड़ी पहनकर पहुंची आलिया भट्ट. (फोटो/इंस्टाग्राम)
Share:
आलिया भट्ट की रेशमी फिरोज़ी साड़ी में राम दशरथ वचन, स्वर्ण मृग, रावण द्वारा सीता हरण, सेतु निर्माण, केवट संवाद, अशोक वाटिका में पहुंचे हनुमान आदि दृश्यों को दिखाया गया है.
Share:
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में दर्शन करने पहुंची थी. इस दौरान फिरोज़ी कलर की साड़ी में आलिया बला की खूबसूरत लग रही थीं.
Share:
आलिया की साड़ी का लुक उतना ख़ास नहीं आया क्योंकि उन्होंने मैचिंग शॉल भी कैरी किया था और इसके कारण वह छिप गया.
Share:
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ट्रैडिशनल लुक में दिखाई दिए. रणवीर इस दौरान व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिए.
Share:
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की साड़ी 45 हजार की लागत में तैयार हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साड़ी को डिज़ाइन करने में 100 घंटे का समय लगा.
Share:
इस साड़ी और मैचिंग शॉल के अलावा आलिया भट्ट ने मैचिंग पर्स भी कैरी किया था.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK