अनन्या पांडे ने श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मंडल में स्थापित गणेश जी की पूजा-अर्चना की. (Pics / Yogen Shah)
उन्होंने गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेते हुए परंपरा और संस्कृति के इस अनोखे संगम को करीब से महसूस किया. गणेश मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए अनन्या का सादगी भरा रूप वहाँ मौजूद भक्तों और प्रशंसकों को काफी प्रभावित कर गया.
गणेशोत्सव के दौरान मुंबई के विभिन्न मंडलों में सितारों की मौजूदगी आम बात है, लेकिन अनन्या पांडे का यह अंदाज विशेष रूप से चर्चा में रहा.
जहां एक ओर उन्होंने सिंपल लुक में दर्शन किए, वहीं दूसरी ओर मीडिया और आम जनता के कैमरों ने उनके हर पल को कैद किया. सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
महाराष्ट्र के मिनिस्टर आशीष शेलार ने इस मौके पर कहा कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है.
अनन्या पांडे का दर्शन के लिए पहुंचना वहां मौजूद लोगों के लिए एक खास क्षण रहा. उनके सादगी भरे अंदाज ने जहां श्रद्धालुओं का दिल जीता, वहीं इसने यह भी दर्शाया कि फिल्मी सितारे भी परंपरा और आस्था के रंग में बखूबी घुल-मिल जाते हैं.
गणेशोत्सव के इन दिनों में हर रोज़ किसी न किसी सेलिब्रिटी की उपस्थिति से मंडल की रौनक और बढ़ जाती है.
अनन्या पांडे की यह यात्रा भी उसी कड़ी का हिस्सा रही, जिसने इस पर्व को और खास बना दिया.
ADVERTISEMENT