लेटेस्ट फोटोज में तृप्ति डिमरी सोफे पर लेते हुए एक से बढ़कर एक पोज देती हुई फोटोशूट करती दिखाई दी. (Instagram/Triptii Dimri)
इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने तृप्ति डिमरी के फोटोशूट पर कमेंट्स करते हुए कैप्शन में लिखा, `रथ रोक दो पार्थ, यही स्वर्ग है.`
अदाकारा तृप्ति डिमरी फैंस के बीच हमेशा अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं.
तृप्ति डिमरी की इन बोल्ड तस्वीरों को अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
`एनिमल` की `भाभी 2` नाम से पॉपुलर तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए फैंस के करीब रहना पसंद करती हैं.
`एनिमल` फेम तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म `भूल भुलैया 3` को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में वह अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ काम करती दिखाई देंगी.
इसके अलावा तृप्ति डिमरी बहुत जल्द राजकुमार राव के साथ भी रोमांस फरमाती हुई नजर आएंगी. यह दोनों विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vdya kKa Woh Wala Video) में साथ काम करेंगे. यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.
इसके साथ ही तृप्ति डिमरी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म `बैड न्यूज` में विक्की कौशल और एम्मी विर्क नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT