होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > फोटो > सौतेली मां की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अरहान, अरबाज खान भी दिखाई दिए बेहद खुश
सौतेली मां की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अरहान, अरबाज खान भी दिखाई दिए बेहद खुश
Share :
Arbaaz Khan celebrates wife Sshura Khan birthday: जब से अभिनेता अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की है तब से उनके चेहरे की रौनक बढ़ गई है. पिछले महीने में अरबाज ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया था. बीती रात वह बीवी शूरा की बर्थडे पार्टी होस्ट करते दिखाई दिए. नजर डाले इन तस्वीरों पर-
Updated on : 24 January, 2024 08:29 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान के 31वें जन्मदिन पर शानदार पार्टी का आयोजन किया था. (सभी तस्वीरें/योगेन शाह)
Share:
पार्टी की रौनक बने अरबाज के बेटे अरहान खान, अपनी सौतेली मां की बर्थडे पार्टी को एन्जॉय करने वह भी पहुंचे थे.
Share:
इस शानदार पार्टी में देर रात हैंडसम सलमान खान भी स्पॉट हुए.
Share:
अभिनेता चंकी पांडे भी पार्टी में मल्टी कलर शर्ट और ब्लू डेनिम पैंट पहन दिखाई दिए.
Share:
पार्टी में अभिनेता और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी शालीन भनोट भी पहुंचे. वह पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
Share:
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस दौरान हल्के रंग के इस को-ऑर्ड सेट में दिखाई दी.
Share:
डीप बैक वाले फ्लोई गाउन में निया शर्मा हमेशा की तरह हॉट लग रही थीं. एक्ट्रेस शालीन भनोट के साथ पोज देती नजर आईं.
Share:
पार्टी में शामिल होने के लिए संजय कपूर ने ऑल-डेनिम लुक चुना था.
Share:
सलमान खान और अरबाज खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री अपने पति अतुल अग्निहोत्री के साथ पार्टी एन्जॉय करने पहुंची थी.
Share:
पार्टी में अर्पिता खान शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ दिखाई दी.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK