Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Photos
फरहान और शिबानी शुक्रवार को लंच करने मिजू रेस्टोरेंट पहुंचे नजर आए.
कपल एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे.
मालूम हो कि कपल आए दिन एक साथ क्वालिटी समय बिताते नजर आ ही जाते हैं.
फरहान अख्तर इन दिनों अपकमिंग फिल्म `डॉन 3` को लेकर सुर्खियों में हैं.
`डॉन 3` का टीजर रिलीज हो चुका हैं. डॉन फ्रेंचाइजी में इस बार शाहरुख खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस किया है.