होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > फोटो > सेट पर ऋतिक रोशन से मिलाया हाथ तो भूल गए थे अपना ही नाम, बनवीन सिंह ने शेयर किए फाइटर के ऑफस्क्रीन किस्से
सेट पर ऋतिक रोशन से मिलाया हाथ तो भूल गए थे अपना ही नाम, बनवीन सिंह ने शेयर किए फाइटर के ऑफस्क्रीन किस्से
Share :
Banveen Singh interview: स्कूप और एनिमल के बाद सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) फेम बनवीन सिंह (Banveen Singh) के किरदार को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म को देखकर प्रशंसक देशभक्ति और एयरफोर्स जवानों की लाइफस्टाइल को भी जान पा रहे हैं. इसी तरह के कुछ सवालों को लेकर बनवीन सिंह (Banveen Singh) ने मिड-डे हिंदी से बात की और फिल्म के दौरान अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर किए हैं. तो आइए आप भी जानिए कि इस फिल्म में सिलेक्शन से लेकर सक्सेस तक कैसी रही एक्टर बनवीन सिंह की ये जर्नी...
Updated on : 12 February, 2024 10:33 IST | Tanu Chaturvedi
Share:
बनवीन सिंह ने फिल्म फाइटर में निभाया बनवीन सिंह का किरदार. (फोटो-इंस्टाग्राम)
Share:
फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में आपके अभिनय की भी तारीफ हो रही है ऐसे में अपने किरदार को लेकर आप क्या कहना चाहते हैं?
मुझे बहुत खुशी है कि इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फाइटर को बनाने में एक्टर्स के साथ-साथ पूरी टीम की मेहनत लगी है. इस फिल्म को बनाने में वाकई कुछ मुश्किलें आई हैं. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ चीजें आज तक नहीं हुई हैं जो इस फिल्म में हमने करने की कोशिश की है. मुझे खुशी है कि सभी को मेरा करेक्टर और फिल्म फैंस को पसंद आ रही है. ये किरदार मेरी असल जिंदगी से काफी मिलता जुलता है.
Share:
फाइटर फिल्म के लिए ऑडिशन का प्रोसेस कैसा रहा?
मैं उन दिनों जम्मू में था. मुझे मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी से फोन आया कि हम एक फिल्म बनाने जा रहे हैं इसके लिए हमें एक आपका ऑडिशन चाहिए. मैंने अपने अच्छे से अच्छे 3-4 टेक दिए. उन्होंने कुछ बदलाव बताए और वह मैंने करके दिए. इस ऑडिशन में मेरे पापा ने मेरा साथ दिया था. इसके बाद मैं जयपुर में अपने दोस्त की शादी में था, तभी कॉल आया. उन्होंने बताया कि फाइटर फिल्म के लिए आप लॉक हो गए. मुझे बहुत खुशी हुई. मैं मानता हूं कि देशभक्ति पर बनाई गई पहली ही फिल्म में ये मौका मिला तो वाकई इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता है.
Share:
फिल्म के दौरान आर्मी कैंप में रियल फाइटर्स के साथ शूटिंग की. कुछ ऐसी बातें जो रियल फाइटर्स से सभी को सीखनी चाहिए?
मैं अपनी लाइफ में बहुत खुशमिजाज और बहुत इमोशनल भी हूं. फौज में जंग के दौरान जवान शहीद हो जाते हैं हमने सुना ही हैं. फिल्म के दौरान एक सीन के दौरान जब इस चीज को मैंने करीब से जिया तो ये वाकई बहुत ज्यादा इमोशनल मूमेंट होता है. एक ऐसा साथी जिसके साथ हम रहते हैं जंग लड़ते हैं वो अगले ही पल हमारे साथ नहीं होता. ऐसे एक सीन से मैंने सीखा कि वाकई कितना मुश्किल जीवन होत है फौजियों का. फिर भी वो हमारी बॉर्डर पर रक्षा करने के लिए डटे रहते हैं. इस सीन के शूट के दौरान मैं वाकई बहुत इमोशनल हो गया था.
Share:
उन्होंने बताया, इसके अलावा हमें शूटिंग के लिए असम के दिसपुर में इंडियन एयरफोर्स बेस में ले जाया गया और ऑफिर्स से मिलाया. हमने उनके जीवन के अनुशासन, खाने पीने रहने के तरीके के बारे में जाना. हमें रियल फाइटर्स से सीखना चाहिए कि कैसे कठिन समय में हमें अपने धैर्य को नहीं खोना चाहिए. अगले ही पल में क्या होगा इसके लिए भी तैयार रहना चाहिए.
Share:
फिल्म में शूटिंग के दौरान टीम के साथ एक्सपीरियंस कैसा रहा?
फरवरी 2023 में एक सीन के लिए जब हम कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे. उस समय कश्मीर का तापमान -3 और -4 डिग्री था. हमें सुबह 5 बजे शूटिंग के लिए तैयार होना पड़ता था. इस दौरान सभी टीम एक साथ पहुंचती थी. हम साथ में चाय पीते थे. साथ बैठकर गरम-गरम खाना साथ में खाते थे. हमने टीम के साथ स्नो फॉल के मजे भी लिए. हम एक दूसरे से अपने एक्सपीरियंस शेयर करते थे. हम सभी एक्टर मुझे कभी दीपिका और ऋतिक ने जूनियर होने का फील नहीं कराया. कभी भी हमें फील नहीं हुआ कि हम शूटिंग कर रहे हैं, हमें ऐसा लगता था कि हम सब दोस्त साथ रहते हैं.
Share:
पहली ही फिल्म में सुपरस्टार्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
हमें जब टीम के साथ मिलाया गया तो सबसे पहले ऋतिक रोशन से मुलाकात हुई. वह हमसे मिलने आए और हाथ मिलाते हुए बोले, हाय! मेरा नाम है ऋतिक रोशन. उनसे हाथ मिलाते हुए मैं अपना ही नाम भूल गया. मैंने कहा मेरा नाम..मेरा नाम तो ऋतिक बोले हां बताओ क्या है तुम्हारा नाम. फिर मैंने एक सांस में बोल दिया कि मेरा नाम है बनवीन सिंह और मैं इस फिल्म में सुखी का किरदार निभा रहा हूं.
Share:
ऋतिक रोशन को लेकर बनवीन सिंह ने बताया कि बड़े एक्टर्स भी अपने सीन और एक्ट के लिए टाइम लेते हैं. हर सीन को परफेक्शन के साथ करने की कोशिश करते हैं. चाहे तो एक्टिंग हो, एक्शन हो या डांस हो. ऋतिक भी हर सीन के पहले सोचते थे कि इस सीन को और अच्छे से कैसे कर सकते हैं.
Share:
बनवीन सिंह ने बताया कि दीपिका पादुकोण बहुत ही स्वीट और काइंड हैं. हम सबके साथ मिलकर रहती थीं और सेट पर हंसी मजाक का माहौल बनाए रखती हैं. वो हमेशा सबको इंम्पोरटेंट फील कराती थीं. किसी सीन के शूट में मदद भी करती थीं और अपने एक्सपीरियंस शेयर करती थीं. किसी सीन को कैसे और बेहतर कर सकते हैं इस बारे में बताती थीं.
Share:
अनिल कपूर के अंदर एक अलग सी एनर्जी है. उनके चहरे पर हमेशा एक मुस्कान और खुशी रहती थी. वो सेट पर आते थे तो लगता था कि अब कुछ अच्छा होगा, मज़ा आएगा. एक सीन में हमें जेट फाइटर के साथ हमें शूटिंग करनी थी तब वो हर चीज समझ रहे थे. किस बटन से क्या होता. कहने का मतलब है हर चीज की डिटेलिंग के साथ डीप नॉलेज लेने की भी उनकी कोशिश रहती है. हम दोनों ही पंजाबी हैं तो हमारी एक बहुत अच्छी बांडिंग बन गई थी.
Share:
एनिमल फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अनिल कपूर आए और बोले कि अब हमारी दो फिल्में हो गई हैं साथ में (एनीमल और फाइटर). मैं थोड़ा अचंभित रह गया और मैंने पूछा आपको मालूम है क्योंकि उस फिल्म में मेरा किरदार बहुत छोटा सा था. उन्होंने लाइफ का सबसे बड़ा लेसन मुझे समझाया. कहा कि कोई भी करेक्टर छोटा नहीं होता है. हमें हर एक काम जीवन में आगे ही लेकर जाता है.
Share:
आप फ्यूचर में किसी एक्टर/एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं?
बनवीन सिंह ने बताया कि शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहता हूं. बनवीन अपने करियर में करीना कपूर, सारा अली खान के साथ काम करना चाहता हूं.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK