होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > फोटो > माधुरी दीक्षित ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, `पंचक` की सफलता के लिए की कामना
माधुरी दीक्षित ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, `पंचक` की सफलता के लिए की कामना
Share :
Madhuri Dixit Visits Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित बहुत जल्द मराठी फिल्म ‘पंचक’ में अहम भूमिका में दिखाई देंगी. यह फिल्म इस हफ्ते 5 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसी बीच अदाकारा परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. देखें तस्वीरें-
Updated on : 03 January, 2024 09:45 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
Photographer - Sameer Markande/Yogen Shah
Share:
मराठी फिल्म ‘पंचक’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह फिल्म 5 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Share:
सिद्धिविनायक मंदिर में अभिनेत्री अपने पति और बच्चों के साथ पहुंची थी.
Share:
‘पंचक’ फिल्म एक डार्क कॉमेडी है जोकि अंधविश्वास के डर से संबंधित है.
Share:
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर माधुरी दीक्षित ने गणपति बप्पा से फिल्म की सफलता की कामना की है.
Share:
सिद्धिविनायक मंदिर में माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ ट्विनिंग करती दिखाई दी.
Share:
इस दौरान दोनों भी लाल रंग के कुर्ते में नजर आए थे.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK