आलिया भट्ट की पेस्टल ग्रीन साड़ी ने चुराया फैंस का दिल (फोटो/इंस्टाग्राम)
आलिया भट्ट ने भी इस साड़ी में अपने फोटोशूट की खास झलक फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इस बार पेस्टल ग्रीन कलर की इस फ्रिंज स्टाइल साड़ी ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया है. साड़ी को लेकर आलिया भट्ट ने खुलासा किया है कि साड़ी हेंडमेड है.
आलिया भट्ट ने इस साड़ी के साथ शीशफूल और हाथों में कई सारी अंगुठियां और लांग इयरिंग भी पहनी हैं.
डीप ब्रॉड नेक ब्लाउज को फ्रिल सील्व के साथ पहना है.
डिजाइनर ब्लाउड इस साड़ी के लुक को और भी खास बना रहा है. लाइट ग्लॉसी मेकअप के साथ आलिया भट्ट की फोटोज़ की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.
साड़ी की इंम्ब्रॉइडरी से मैचिंग पर्स भी आलिया भट्ट ने कैरी किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में आलिया ने सब्यसांची डिजाइनर साड़ी पहनी है. खास बात यह है कि साड़ी को बनाने में 1965 घंटे यानि लगभग 2 महीने का समय लगा है. इस साड़ी को 163 कारीगरों ने हाथों से बनाया है.
ADVERTISEMENT