करवा चौथ के खास मौके पर कैटरीना कैफ पिंक कलर की साड़ी में दिखाई दी.
करवा चौथ के दिन अभिनेत्री मंगलसूत्र, सिंदूर , बिंदी, झुमके पहनी नजर आई.
करवा चौथ के त्योहार पर कैटरीना पूरे परिवार के साथ तस्वीर खिंचवाती दिखाई दी. सामने आई इस तस्वीर में आप देख सकते है कि विक्की के भाई सनी और कैटरीना की बहन इसाबेल भी इस दौरान नजर आए.
कैटरीना के पति अभिनेता विक्की इस दौरान हटके लुक में नजर आए. इस दौरान वह क्लीन शेव में दिखाई दिए.
इन सभी तस्वीरों में कुछ तस्वीरें ऐसी भी है जिसमें कैटरीना अपनी सासू मां के साथ नजर आई.
एक्ट्रेस ने करवा चौथ के खास मौके पर अपनी सास के साथ भी वक्त बिताया.
एक तस्वीर में कैटरीना अपनी सासू मां का आशीर्वाद लेती भी दिखाई दी. सास-बहू की जोड़ी कैटरीना के फैंस काफी पसंद करते दिखाई दे रहे है.
इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- `Happy करवा चौथ`. अभिनेत्री ने पोस्ट की हुई ये तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.