अपने काम को लेकर शिखर काफी उत्साहित हैं और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के लिए शिखर मिश्रा अपने आप को सौभाग्याशाली मानते हैं. पंकज त्रिपाठी के बारे में बात बताते हुए शिखर ने कहा, “वह बहुत ही सामान्य हैं, उतने ही विनम्र भी. काम में वह काफी धीर-गंभीर हैं. वह जितने गंभीर हैं, उतने ही आध्यात्मिक भी हैं. पंकज त्रिपाठी को मैं अपने गुरु की तरह देखता हूं. उनके ही वीडियोज को देखकर मैं और सीखने की कोशिश करता हूं.”