रविवार को अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर के साथ गणपति विसर्जन किया. (Pics / Yogen Shah)
इस दौरान रणबीर कपूर पूरे भक्ति भाव में नज़र आए. वो खुद अपने हाथों में बप्पा की मूर्ति उठाए आगे बढ़ते दिखे, जबकि उनकी मां नीतू कपूर लगातार ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे लगाती रहीं.
कपूर परिवार हर साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की स्थापना करता है.
घर में पूजा-अर्चना और आरती के बाद पूरे विधि-विधान से बप्पा का विसर्जन किया जाता है.
इस बार भी परिवार ने परंपरा को निभाते हुए गणपति को सम्मान और श्रद्धा के साथ विदा किया.
रणबीर कपूर का यह भक्ति भाव से भरा अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फैंस उनकी सादगी और परंपरा निभाने के अंदाज़ की सराहना कर रहे हैं. नीतू कपूर की आस्था से भरे जयकारों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया.
बॉलीवुड के इन पलों से साफ़ झलकता है कि गणेशोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि परिवार और आस्था से जुड़े रिश्तों को और मजबूत करने का पर्व है.
ADVERTISEMENT