होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > फोटो > वर्कआउट में चोटिल रश्मिका मंदाना ने दिया मजेदार अपडेट, कहा- `हॉप मोड` में रहूंगी, जल्द दिखेंगी सलमान और धनुष स
वर्कआउट में चोटिल रश्मिका मंदाना ने दिया मजेदार अपडेट, कहा- `हॉप मोड` में रहूंगी, जल्द दिखेंगी सलमान और धनुष स
Share :
Rashmika Mandanna gets injured: पिछले दिनों अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस बात को लेकर चर्चा में भी कि वह कथित तौर पर वर्कआउट करते हुए घायल हो गई है. यह खबर फैंस के बीच वायरल होने के बाद अब अदाकारा ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आप भी नजर डाले-
Updated on : 12 January, 2025 10:28 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
इस तस्वीरों के साथ रश्मिका मंदाना ने एक मैसेज भी पोस्ट किया है. (Photos: Rashmika Mandana instagram)
Share:
जिसमें अभिनेत्री ने लिखा, `खैर... मुझे लगता है कि मुझे नया साल मुबारक हो! मैंने वर्कआउट के दौरान जिम में खुद को घायल कर लिया है. अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए "हॉप मोड" में रहूंगी. ठीक होने के बाद ही मैं सिकंदर और कुबेर के सेट पर वापस लौट पाऊंगी.`
Share:
रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, ` इस देरी के लिए मेरे निर्देशकों को खेद है... मैं जल्द ही वापस आऊंगा, बस यह सुनिश्चित कर लूंगा कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं (या कम से कम कूदने के लिए फिट हैं).`
Share:
बात अगर `सिकंदर` फिल्म की करे तो, रश्मिका मंदाना इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के अपोजिट अहम भूमिका में दिखाई देंगी.
Share:
`सिकंदर` यह फिल्म मार्च में रिलीज होने की बात सामने आई है. खास बात यह भी है कि सलमान और रश्मिका पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे.
Share:
इसके अलावा अभिनेता धनुष के साथ रश्मिका मंदाना फिल्म `कुबेर` में दिखाईदेंगी. इस फिल्म में नागार्जुन और जिम सर्भ भी हैं.
Share:
`कुबेर` का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है, और अब सिर्फ रिलीज का इंतजार है.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK