खूबसूरत बीवी शूरा खान के लिए रखी बेबी शावर पार्टी में परिवार के अलावा कई सेलेब्स भी शामिल होते दिखाई दिए. (Pics/Yogen Shah)
शूरा खान की बेबी शावर पार्टी में बड़े देवर और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शिरकत करते नजर आए.
साथ ही अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा भी इस दौरान बेहद बोल्ड अंदाज में शामिल होती दिखाई दी.
अरबाज खान के भाई और शूरा खान के जेठ सोहेल खान भी स्पॉट हुए.
शूरा खान के सौतेले बेटे अरहान खान भी बेबी शावर पार्टी अटेंड करते स्पॉट हुए. बता दें, अरहान अरबाज और मलाइका के बेटे है. इस दौरान अरहान खान के साथ सोहेल खान के बेटे निर्वान खान भी साथ में दिखाई दिए.
शूरा खान की बेबी शावर पार्टी में उनकी सासू मां सलमा खान भी शामिल होती नजर आई.
अर्पिता खान भी इस दौरान भाई-भाभी की खुशियों में शमिल होती दिखाई दी.
सलमान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड रहीं यूलिया वंतूर भी इस बेबी शॉवर पार्टी में शिरकत करती नजर आई.
सलमान खान की दूसरी मां हेलन भी स्पॉट हुई.
शूरा खान अपनी बेबी शावर पार्टी में खूबसूरत लॉन्ग येलो गाउन में स्पोर्ट हुई. इस दौरान अरबाज भी काफी खुशी दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT