`इंडियन आइडल 14` में `तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया` फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची कृति सेनन पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दी.
मीडिया के कैमरा के सामने खड़े होकर अदाकारा कृति सेनन ने अपनी कई तस्वीरें पोज देते हुए खिंचवाई.
`तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया` फिल्म के जरिए शाहिद और कृति पहली बार दर्शकों के सामने रोमांस करते दिखाई देंगे.
`तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया` फिल्म 9 फरवरी के दिन रिलीज हो रही है.
ऐसे में अभिनेता शाहिद कपूर भी काफी उत्साहित दिखाई दिए.
फिल्म में शाहिद का किरदार एक रोबोटिक्स इंजीनियर का है. उनका किरदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा.
शाहिद और कृति की जोड़ी पहली बार एक साथ धूम मचाने के लिए तैयार है. `तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया` फिल्म अमित जोशी और आराधना द्वारा लिखित और निर्देशित हैं.
ADVERTISEMENT