लाल घरचोला साड़ी में सोनम कपूर. फोटो इंस्टाग्राम
सोनम कपूर मुंबई में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर और दोस्त आकांक्षा मेकर के शादी के रिसेप्शन में शामिल हुईं. जहां वह गुजराती लुक में नजर आईं. रिसेप्शन में सोनम ने गोल्डन जरी वर्क वाली लाल घरचोला साड़ी पहनी थी. लाल स्टाइलिश ब्लाउज के साथ सोनम बिल्कुल गुजराती लग रही थीं. उनकी फोटोज के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सोनम ने अपने ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखते हुए हेयरस्टाइल में गजरा भी शामिल किया है. उनके साड़ी लुक पर आधा बंधा आधा खुला हेयरस्टाइल बहुत अच्छा लग रहा है. आंखों में काजल, न्यूड लिपस्टिक, गालों पर ब्लश और ब्लश से मेकअप पूरा किया गया.
जहां तक ज्वैलरी की बात है तो उन्होंने नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और ब्रेसलेट पहना था. गुजराती साड़ी में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
लाल गुजराती साड़ी में सोनम कपूर का ये लुक खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ये साड़ी किसकी है और कहां से आई?
कैप्शन में सोनम ने बताया कि यह घरचोला साड़ी 35 साल पुरानी है और उनकी मां सुनीता कपूर की है, जिसे उन्होंने नए लुक में कैरी किया था.
ADVERTISEMENT