‘केसरी’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद अब अक्षय कुमार एक बार फिर ‘केसरी चैप्टर 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. (Pics / Yogen Shah)
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार पहली बार अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे.
मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के अलावा करण जौहर भी नजर आए.
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले है.
‘केसरी चैप्टर 2’ यह फिल्म बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अदालत में कानूनी जंग लड़ी थी.
‘केसरी चैप्टर 2’ यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के अलावा अभिनेता आर. माधवन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. लेकिन मुंबई में मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह दिखाई नहीं दिए.
फिल्म केसरी 21 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. अब, छह साल बाद इसका सीक्वल केसरी चैप्टर 2 आ रहा है, जो 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘केसरी चैप्टर 2’ के इवेंट में अभिनेत्री अनन्या पांडे केसरी कलर की खूबसूरत साड़ी में दिखाई दी.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’का टीजर जारी किया था.
ADVERTISEMENT