Updated on: 27 May, 2025 08:03 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ग्राम चिकित्सालय की कामयाबी सबूत है कि सादा कहानियाँ आज भी पसंद आती हैं! द वायरल फीवर दिल छू लेने वाले शोज़ लाता है.
TVF
जब ऑनलाइन कंटेंट ज़्यादातर बोर करता है, तब TVF ही एक ऐसी उम्मीद बनकर सामने आया है जो हर बार दिल छू लेने वाली कहानियाँ दिखाता है. ग्राम चिकित्सालय की कामयाबी इसी बात का सबूत है कि असली और सादा कहानियाँ आज भी लोगों को पसंद आती हैं! द वायरल फीवर यानी TVF भारत के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है, जो हमेशा दिल को छू लेने वाले और रिलेटेबल शोज़ लाता है. उन्हें अपने दर्शकों की पसंद की गहरी समझ है और उनकी कहानी कहने की ताकत का मुकाबला कम ही लोग कर पाते हैं. TVF की नींव अरुणाभ कुमार ने रखी थी, जो इस प्लेटफॉर्म की शानदार कंटेंट डिलीवरी के पीछे की सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्होंने कई टैलेंटेड चेहरों को अपने खास शोज़ के ज़रिए मौका दिया है. उन्हीं में से एक हैं आकांक्षा रंजन कपूर, जो हाल ही में TVF की सीरीज़ `ग्राम चिकित्सालय` में डॉ. गार्गी के रोल में नजर आईं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डॉ. गार्गी के किरदार में आकांक्षा रंजन कपूर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. उनका यह रोल शो में एक अलग छाप छोड़ गया है, जो एक बार फिर साबित करता है कि TVF टैलेंट दिखाने में हमेशा आगे रहता है. इस बारे में `पंचायत` के डायरेक्टर और `ग्राम चिकित्सालय` के शो रनर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, “बहुत से लोगों को शक था कि `मोनिका` जैसी ग्लैमरस छवि के बाद आकांक्षा गांव की सेटिंग में खुद को कैसे ढालेंगी… लेकिन ऑडिशन, वर्कशॉप्स, और सिर्फ 3 दिन में स्कूटी चलाना सीखने तक, उन्होंने जो मेहनत की, वो दिखाता है कि वो कितनी कमिटेड और वर्सेटाइल एक्टर हैं… गार्गी का किरदार उनसे बेहतर और कोई नहीं निभा सकता था.”
वेब कंटेंट की दुनिया में क्रांति लाने से लेकर यादगार कहानियाँ गढ़ने और नए टैलेंट को आगे लाने तक, TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनका सफर दिखाता है कि अगर सोच दमदार हो, आइडिया नया हो और कहानी दिल से कही जाए, तो कोई भी चीज़ मुमकिन है.
सालों से TVF ने कई टैलेंट्स को लॉन्च किया है, वो भी हर तरह के बैकग्राउंड से, चाहे कैमरे के सामने हों या पीछे. जीतेंद्र कुमार, आदर्श गौरव, मानवी गागरू, सुमीत व्यास, अमोल पाराशर, नवीन कस्तूरिया, फैसल मलिक, आहान सब्बू जैसे कई नाम आज OTT की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं, और इनमें से ज़्यादातर ने अपने करियर की शुरुआत TVF से ही की थी. अब ग्राम चिकित्सालय के ज़रिए TVF ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असली टैलेंट को मौका देने में वो कभी पीछे नहीं रहता. इस बार आकांक्षा रंजन कपूर ने एक ग्रामीण सेटिंग में फीमेल लीड बनकर जो रोल निभाया है, उसने इस परंपरा को और मज़बूत किया है.
आकांक्षा रंजन कपूर का डॉ. गार्गी के रूप में जो अभिनय है, वो सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि TVF की उस परंपरा का हिस्सा है जो एक्टर्स को महज़ कलाकार नहीं, बल्कि कहानीकार बना देती है, ऐसे कहानीकार जो दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं. ग्राम चिकित्सालय सिर्फ एक और हिट शो नहीं है, बल्कि TVF की इस बात का सबूत है कि क्यों वो आज भी भारतीय OTT की दुनिया में एक सांस्कृतिक मार्गदर्शक बना हुआ है, जहां टैलेंट, सच्चाई और दिल से निकली कहानियां मिलकर कमाल करती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT