होम > मनोरंजन > ओटीटी न्यूज़ > आर्टिकल > ‘कानखजूरा’ का टीजर रिलीज, गोवा की रहस्यमयी और खौ़फ़नाक कहानी

‘कानखजूरा’ का टीजर रिलीज, गोवा की रहस्यमयी और खौ़फ़नाक कहानी

Updated on: 03 May, 2025 12:18 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

सोनी लिव ने अपने आगामी थ्रिलर शो ‘कानखजूरा’ का टीज़र रिलीज़ किया है, जो गोवा की रहस्यमयी और खौ़फ़नाक कहानी पर आधारित है.

Kankhajura Poster

Kankhajura Poster

आगामी थ्रिलर कानखजूरा का टीज़र रिलीज़ किया है – यह गोवा की रहस्यमयी शांतियों में बसी एक खौफ़नाक कहानी है, जहाँ सन्नाटा भी धोखा देता है और जो सतह पर दिखता है, असलियत उससे कहीं ज़्यादा घातक होती है.

`कानखजूरा` इजराइल की समीक्षकों द्वारा सराही गई सीरीज़ मैगपी का प्रभावशाली हिंदी रूपांतरण है, जिसे भारतीय संवेदना और तीव्र भावनात्मकता के साथ गढ़ा गया है. यह एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है जहाँ अपराधबोध पीछा नहीं छोड़ता, रहस्य दबे नहीं रहते और अतीत किसी दिन लौटकर हिसाब ज़रूर मांगता है. जब दो जुदा हुए भाई अपने सबसे काले अतीत से रू-ब-रू होते हैं, तो याद और हक़ीक़त के बीच की लकीर धुंधला जाती है. क्या हो जब आपकी अपनी ही यादें आपका कारागार बन जाएँ? रोशन मैथ्यू, जो इसमें आशु की भूमिका निभा रहे हैं, बताते हैं, “कानखजूरा में मुझे सबसे ज़्यादा आकर्षित किया इसकी भावनात्मक गहराई ने – और उस खामोशी ने, जो हलचल के नीचे बह रही है. आशु एक बेहद जटिल किरदार है – बाहर से नाज़ुक, लेकिन भीतर एक शांत तूफ़ान समाए हुए. यह कहानी भावुक भी है और असहज भी – हर रिश्ता कहीं न कहीं टूटा हुआ है, और किरदारों का उन कमज़ोरियों से जूझना इसे बेहद दिलचस्प बनाता है.”


 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)


 

चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय राय द्वारा निर्मित इस सीरीज़ में शानदार कलाकारों की टीम है – मोहित रैना, रोशन मैथ्यू, सारा जेन डियास, महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्रा हलदर, हीबा शाह और ऊषा नाडकर्णी.

यह सीरीज़ मैगपी पर आधारित है, जिसे यस स्‍टूडियोज़ से मिले लाइसेंस के तहत भारत में रूपांतरित किया गया है. मूल कहानी के रचनाकार हैं एडम बिजान्स्की, ओमरी शेनहार और डाना एडेन, जबकि प्रोडक्शन डोना एंड शूला प्रोडक्शंस का है. यह कहानी टूटते रिश्तों, धोखे और अपराधबोध की उस पतली रेखा को दिखाती है, जिसके पार ज़िंदगी और अस्तित्व एक-दूसरे से टकराते हैं.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK