`पटना शुक्ला` फिल्म 29 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. Photos/Yogen Shah
भाई अरबाज खान के हौसला बढ़ाने सलमान खान भी स्क्रीनिंग एन्जॉय करने पहुंचे थे.
`पटना शुक्ला` की स्क्रीनिंग में सलमान खान के पिता सलीम खान और अरबाज खान की पत्नी शूरा खान के साथ दिखाई दिए.
`टिप-टिप गर्ल` रवीना टंडन इस दौरान बेहद खूबसूरत दिखाई दी. `पटना शुक्ला` की स्पेशल स्क्रीनिंग में अदाकारा ब्लैक एंड व्हाइट कलर की नेट साड़ी में नजर आई.
पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी सितारों से भरी स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
दर्शन कुमार भी रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला की स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.
बीती रात स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे.
इस कार्यक्रम में बिग बॉस 17 फेम मन्नारा चोपड़ा भी मौजूद थीं.
स्क्रीनिंग में साजिद खान भी बेहद खास अंदाज में नजर आए.
रेड कार्पेट पर सफेद सूट में अभिनेत्री शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ADVERTISEMENT