`शर्मा जी की बेटी` फिल्म 28 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. (Photographer-yogen shah)
`शर्मा जी की बेटी` स्क्रीनिंग में 49 साल की सोनाली बेंद्रे ब्लैक टॉप और ब्राउन पेंट्स में नजर आई.
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ब्लू टॉप और लाइट क्रीम की स्कर्ट मे बेहद स्टाइल के साथ नजर आईं. अभिनेता पावेल गुलाटी भी पोज देते हुए दिखाई दिए.
स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए अभिनेत्री सैयामी खेर ने रेड कलर के लॉन्ग गाउन ड्रेस कैरी किया था.
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का अंदाज स्क्रीनिंग के दौरान बेहद हटके दिखाई दिया. अभिनेत्री ने व्हाइट शर्ट ड्रेस के साथ, पिंक स्टोकिंग्स कैरी किया था.
साक्षी तंवर ने खूबसूरत साड़ी पहन अपने लुक कंपलीट किया था.
स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का स्टाइलिश अवतार नजर आया.
वाइफ ताहिरा कश्यप का उत्साह बढ़ाने के लिए आयुष्मान खुराना भी `शर्मा जी की बेटी` स्क्रीनिंग में पहुंचे.
महिमा मकवाना भी इस दौरान नजर आई.
अभिनेता जितेंद्र कुमार भी इस दौरान स्क्रीनिंग में दिखाई दिए.
ताहिरा कश्यप की डायरेक्शन में बिनी `शर्माजी की बेटी` फिल्म में साक्षी तंवर, सैयामी खेर, शारिब हाशमी और दिव्या दत्ता अहम किरदार में दिखाई देंगे. स्क्रीनिंग के दौरान यह सभी कलाकार काफी उत्साहित दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT