`द नाइट मैनेजर` वेब सीरीज की टीम को मुंबई में बुधवार को जश्न मनाते हुए स्पॉट किया गया. (PHOTOS: Yogen Shah)
शोभिता धुलिपाला, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकारों को `द नाइट मैनेजर` में अहम भूमिका में दर्शकों ने काफी पसंद किया. यह कलाकार बुधवार को बेहद खुश दिखाई दिए.
जश्न की रात अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला कॉर्फूल कॉर्फूल ऑफ-शोल्डर ड्रेस में नजर आई. जिसमें अदाकारा बेहद खूबसूरत दिखाई दी. `द नाइट मैनेजर` में शोभिता अनिल कपूर की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो बाद में आदित्य रॉय कपूर से प्यार में पड़ती दिखाई दी.
आदित्य रॉय कपूर भी इस दौरान `द नाइट मैनेजर` की टीम के साथ डिनर डेट एन्जॉय करने पहुंचे थे. इस दौरान अभिनेता ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहने नजर आए.
डिनर डेट के दौरान अनिल कपूर हमेशा की तरह ही शानदार नजर आ रहे थे, उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट के साथ ग्रे जैकेट पहनी हुई थी.
नाइट मैनेजर के निर्देशक संदीप मोदी इस दौरान इंटरनेशनल एमी अवार्ड में नामांकन मिलने से खुश नजर आए.
राम माधवानी भी इस जश्न में शामिल हुए.
अभिनेत्री फातिमा सना शेख ब्लैक ड्रेस पहनकर जश्न में शामिल होने पहुंची.
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने निर्माता मधु मंटेना के साथ पोज़ दिया.
अभिनेता रवि बहल ने सीरीज में एक प्रभावशाली भूमिका निभाई.
सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शाश्वत चटर्जी भी डिनर पार्टी में शामिल हुए.
ADVERTISEMENT