Updated on: 26 October, 2023 02:38 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दशहरे के मौके पर एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने अपने घर पर खास पूजा रखी है. अनेरी ने कहा कि सच में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. दिन के अंत में एक अच्छी रात की नींद के लिए वास्तव में सबसे अच्छी नीति और काम करने का तरीका है.
IANS
`निशा और उसके कजिन्स`, `बेहद` जैसे शो में अपनी शानदार भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अनेरी वजानी अपने लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं, अब दशहरे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर पर खास पूजा रखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस पूजा को लेकर अनेरी ने कहा, "मेरे और मेरे परिवार के लिए, दशहरा एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है और इसमें हमारी बहुत ही इमोशनल वेल्यू भी जुड़ी हैं. हर साल मेरे घर पर एक पूजा होती है. साथ ही मुझे यह भी कहना होगा कि मैं सामाजिक रूप से एक इंसान के रूप में जागरूक हूं और इसलिए मैं केवल नेचुरल इवेंट्स में विश्वास करती हूं.``
उन्होंने कहा कि हम और हमारी फैमली ध्यान रखती है कि पूजा के दौरान कोई भी ऐसा प्रोडक्ट इस्तेमाल न किया जाए जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की संभावना हो। मैं आमतौर पर अपने घर को ताजे फूलों से सजाती हूं क्योंकि ये रंग, खुशी और सकारात्मक भावनाओं को दर्शाते हैं। दशहरा भी बुराई को दूर कर अच्छाई फैलाने वाले त्योहार का प्रतीक है. अनेरी ने अपने फैंस से रिक्वेस्ट किया कि वह अपने जीवन में अपनी वैल्यूज़ को ध्यान में रखें.
अनेरी ने कहा कि सच में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. दिन के अंत में एक अच्छी रात की नींद के लिए वास्तव में सबसे अच्छी नीति और काम करने का तरीका है. हम सभी अपनी अंतरात्मा के प्रति स्पष्ट रहना चाहते हैं. मैं सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. अच्छाई हम सभी के साथ रहे.
आपको बता दें कि अनेरी को आखिरी बार स्टंट रियलिटी शो `फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12` में प्रतियोगी के रूप में देखा गया था. उनका अगला शो `बाघिन` है, जो जल्द ही टीवी पर आने वाला है. अपने टीवी शोज के अलावा अभी वो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को भी लेकर चर्चा में रहती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT