Updated on: 03 December, 2023 02:53 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
अभिनेता दिनेश फडनीस को पॉपुलर क्राइम शो सीआईडी से फेम मिला. अभिनेता साल 1998 से 2018 तक टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी का हिस्सा रहे थे. उनका फ्रेडरिक्स किरदार बाकी किरदारों के तरह काफी पसंद किया गया था.
सीआईडी स्टार दिनेश फडनीस अस्पताल में भर्ती
CID actor Dinesh Phadnis Hospitalised: पॉपुलर क्राइम शो सीआईडी में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा है, इस समय उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिनेता की हेल्थ कंडिशन बेहद नाजुक है. Iwmbuzz.com ने इस खबर की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट में बताया कि अभिनेता दिनेश फडनीस अचानक अस्पताल में भर्ती होने के बाद CID के कलाकारों और क्रू उन्हें देखने के लिए पहुंचा था. इस समय अभिनेता वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश फडनीस तब घर पर थे जब उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद परिवार ने तुरंत उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने अभिनेता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मालूम हो कि फैंस के बीच दिनेश फडनीस की सेहत से जुड़ी खबर तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही है. उनकी अच्छी सेहत को लेकर प्रार्थना की जा रही है. वहीं कई सेलेब्स उनकी जल्द ठीक होने की भगवान से कामना कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अभिनेता दिनेश फडनीस को पॉपुलर क्राइम शो सीआईडी से फेम मिला. अभिनेता साल 1998 से 2018 तक टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी का हिस्सा रहे थे. उनका फ्रेडरिक्स किरदार बाकी किरदारों के तरह काफी पसंद किया गया था. आज भी अभिनेता को उनके नाम से नहीं उनके किरदार के नाम से ज्यादा जाना जाता है. बता दें, वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर वीडियो और फोटोज पोस्ट कर फैंस के करीब रहने की कोशिश करते दिखाई देते। सीआईडी के अलावा दिनेश ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में भी एक छोटा किरदार निभाया था, जिसे भी दर्शकों ने पसंद किया था. इसके साथ दिनेश ने बड़े पर्दे पर भी किस्मत आजमाई है. वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘सरफरोश’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘सुपर 30’ फिल्म में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT