होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > आसिम रियाज के साथ ब्रेकअप पर हिमांशी खुराना ने दी सफाई, डिएक्टिवेट किया एक्स अकाउंट

आसिम रियाज के साथ ब्रेकअप पर हिमांशी खुराना ने दी सफाई, डिएक्टिवेट किया एक्स अकाउंट

Updated on: 08 December, 2023 12:30 PM IST | mumbai

हिमांशी एक पंजाबी सिख परिवार से हैं जबकि आसिम जम्मू के मुस्लिम हैं. यह दोनों पहली बार `बिग बॉस 13` के दौरान मिले थे.

Asim Riaz and Himanshi Khurana

Asim Riaz and Himanshi Khurana

Himanshi Khurana QUITS Social Media: `बिग बॉस 13` फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जोकि उनके फैंस को निराश कर देगी. चार साल तक डेटिंग के बाद कपल ने अलग होने के फैसला लिया है. ब्रेकअप के बाद हिमांशी काफी ट्रोल होने लगी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज के साथ बातचीत का एक पोस्ट जारी किया. अकाउंट डिलीट करने से पहले एक्ट्रेस ने आसिम से ब्रेकअप के बारे में अपना `फाइनल स्टेटमेंट` शेयर किया था. हिमांशी ने लिखा- `मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं, इसलिए मैं किसी भी धर्म का अपमान नहीं कर रही हूं... इस समय मैंने सिर्फ अपने धर्म को चुना है.`अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- `मैं नहीं चलती कि इसके लिए आप मुझे जिम्मेदार ठहरिए. ब्रेकअप की खबर वायरल होने के बाद मैं नहीं चाहती कि आपमें से कोई भी मेरे खिलाफ न बोले...` इसके साथ हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम चैट का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया जिसमें दोनों को अ पने ब्रेक-अप के कारण का खुलासा करते हुए चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. 

हिमांशी खुराना का पोस्ट वायरल होने के बाद आसिम ने लिखा, `हां, सच में हम दोनों अपने-अपने धार्मिक विश्वासों के लिए अपने प्यार का बलिदान देने के लिए सहमत हुए हैं. हम दोनों 30+ हैं और हमें ये परिपक्व निर्णय लेने का पूरा अधिकार है और हमने ऐसा किया. हम दोनों ने अब अपने-अपने रस्ते अलग कर लिए है. आप सभी से अनुरोध है कि हमारी निजता का सम्मान करें.` 



बता दें, हिमांशी एक पंजाबी सिख परिवार से हैं जबकि आसिम जम्मू के मुस्लिम हैं. यह दोनों पहली बार `बिग बॉस 13` के दौरान मिले थे. शो के दौरान दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और प्यार में पड़ गए. हिमांशी और आसिम की जोड़ी को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि दोनों ने शो से निकलने के बाद  `कल्ला सोहना नई`, `ख्याल रख्या कर` और `दिल को मैंने दी कसम` म्यूजिक एल्बम में एक साथ काम किया। 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK