Updated on: 23 December, 2023 07:20 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भगवान राम के दर्शन अगले साल 2024 में अयोध्या में सभी भक्त कर सकेंगे. वहीं, जनवरी में छोटे पर्दे पर यानी टीवी पर भी राम भगवान आपसे मिलने आने वाले हैं.
राम सीता के रूप में सुजय रेऊ और प्राची बंसल
भगवान राम के दर्शन अगले साल 2024 में अयोध्या में सभी भक्त कर सकेंगे. वहीं, जनवरी में छोटे पर्दे पर यानी टीवी पर भी राम भगवान आपसे मिलने आने वाले हैं. सोनी पर जल्द ही श्रीमद् रामायण- श्री राम की कहानी शो शुरू होने वाला है. हालांकि रामानंद सागर की रामायण ने आज रामायण प्रेमियों के प्रति जो प्रेम जगाकर रखा है देखना होगा कि ये शो इसे कहां तक संतुष्ट कर पाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
रामानंद सागर की उस रामायण में दीपिका चिखलिया में माता सीता और अरुण गोविल ने श्री राम भगवान का किरदार अदा किया था. नई रामायण में सिया के राम, तंत्र और राम मिलाए जोड़ी जैसे शोज में काम कर चुके एक्टर सुजय रेऊ `श्रीमद रामायण` में भगवान श्रीराम का किरदार निभाएंगे. वहीं, माता सीता की भूमिका में प्राची बंसल दिखाई देंगी. आपको बता दें कि इस शो में बसंत भट्ट लक्ष्मण की भूमिका में और नीतू पांडे कैकेयी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
शिल्पा सकलानी रामायण का सबसे अहम किरदार माता कैकेयी के रोल में नज़र आएंगी. क्योंकि माता कैकेयी के हट के कारण ही राम वनवास गए और पूरी रामायण का संदर्भ जनमानस को समझा पाए.
आपको बता दें कि अभिनेता निर्भय वाधवा भगवान हनुमान के किरदार में नज़र आने वाले हैं. राजा दशरथ के रोल में अभिनेता आरव चौधरी दिखेंगे. ये शो 1 जनवरी से, सोम से शुक्र रात 9 बजे सोनी टीवी पर देखाजा सकता है. शो के अलग अलग प्रोमो ऐड टीवी पर देखने को मिल रहे हैं.
हाल ही में नए प्रोमो एड में चेन्नई सुपर किंग्स के थंगाबली और रेडी फिल्म से नाम बनाने वाले निकितिन धीर नजर आएंगे. निकितिन धीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रावण के इस रोल की फोटोज शेयर किया है.
View this post on Instagram
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT