Updated on: 30 November, 2023 10:26 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी का ऑल टाइम फेवरेट टीवी शो है. फैंस सोनी टेलीविजन पर आने वाले इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्म शो में फैंस अपनी फेवरेट कॉमेडी और गरबा क्वीन दया बेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
दिशा वकानी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी का ऑल टाइम फेवरेट टीवी शो है. फैंस सोनी टेलीविजन पर आने वाले इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्म शो में फैंस अपनी फेवरेट कॉमेडी और गरबा क्वीन दया बेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई बार शो मेकर्स फैंस को निराश कर चुके हैं लेकिन शो में इन दिनों चल रहे दिवाली एपिसोड में दया बेन की वापसी का वादा सुंदरलाल ने अपने जीजा जी से कर दिया है. इसके बाद गोकुलधाम सोसाइटी और जेठालाल के घर पर सभी खुश हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जेठालाल की खुशी तो देखते ही बनती है. दया बेन की वापसी से न केवल गोकुलधाम निवासी खुश हैं बल्कि उनके फैंस के चेहरे भी खिल उठे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पिछले कुछ दिनों से जेठालाल दया की वापसी का इंतजार कर रहा था क्योंकि उसके साले सुंदर ने दया बेन को दिवाली पर लेकर आने का वादा किया था.
इसके बाद जेठालाल ने दिवाली के समय सुंदर को कॉल करने पूछने के लिए सोचा तो रांग नंबर का खेल चलने लगा. इसके कारण जेठालाल को जेल की हवा भी खानी पड़ी और ऐसा लगने लगा कि इस बार फिर दया बेन की शो में वापसी नहीं होगी. खैर जैसे तैसे वहां से वो बचकर आए तो गोकुलधाम आने पर सुंदरलाल से भी उनकी बात हो गई.
हालांकि इस बार सुंदरलाल ने वादा किया है कि दया बेन के हाथ से ही जेठालाल के घर का दीपक जलेगा और वो अपना वादा ज़रूर पूरा करेंगे. अब देखना ये होगा कि वाकई दया बेन की वापसी होने वाली है या फिर फैंस को निराश होना पड़ेगा. दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को शो छोड़े हुए 6 साल हो गए हैं. अब फैंस अपनी फेवरेट गरबा क्वीन को फिर से शो में देखना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT