Updated on: 09 December, 2023 06:44 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
अपनी शादी में मानसी सोने ने ज्वेलरी के साथ चमकदार लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सूर्या क्रीम रंग की शेरवानी और चांदी के वाइन वर्क वाली लाल शॉल पहने नजर आए.
Surya Sharma-Manasi Moghe Wedding Pics
Surya Sharma-Manasi Moghe Wedding Pics: टीवी एक्टर सूर्या शर्मा (Surya Sharma) और `मिस इंडिया दिवा 2013` की विजेता मानसी मोघे (Manasi Moghe) ने एक दूसरे का स्वीकार कर शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में कपल शादी के जोड़े में काफी अच्छे दिखाई दिए. मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्रीयन पारंपरिक पद्धति से उनकी शादी हुई है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर कपल ने फैंस को अपनी खुशियों में शामिल किया है. इनकी शादी में परिवार के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल होते दिखाई दिए. अपनी शादी में मानसी सोने ने ज्वेलरी के साथ चमकदार लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सूर्या क्रीम रंग की शेरवानी और चांदी के वाइन वर्क वाली लाल शॉल पहने नजर आए. धूप से बचने के लिए अभिनेता चश्मा पहने भी दिखाई दिए. तस्वीरें शेयर करते हुए सूर्या ने लिखा, `हमेशा के लिए मेरी`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सूर्या और मानसी की शादी में पूर्व ब्यूटी क्वीन अपेक्षा पोरवाल, ज़ोया अफ़रोज़ और सागरिका छेत्री शामिल होती नजर आई. नजर डाले पोस्ट की हुई तस्वीरों पर-
View this post on Instagram
बता दें, मानसी मोघा पूर्व मिस दिवा 2013 हैं. उन्होंने ब्यूटी क्वीन से लेकर एक अभिनेत्री बनने का सफर तय किया. अदाकारा साल 2014 में `बुगडी माझी सांडली गं` मराठी फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई दी थी. इस फिल्म के साथ मानसी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह `ऑटोग्राफ` और `यारियां 2` जैसी फिल्मों में दिखाई दी. मानसी वेब सीरीज `ख्वाबों के परिंदे` का भी हिस्सा थीं. वहीं बात अगर सूर्या की करें तो, वह `अनदेखी`, `ये काली काली आंखें` और `होस्टेजेस` जैसे शो में अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई दिए. इन सभी में किए हुए उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT