Updated on: 19 November, 2023 09:17 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
छठ पूजा (chhath puja) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से षष्ठी तिथि तक मनाया जाता है. यह त्योहार 17 नवंबर से शुरु हो रहा है. पूजा तीन दिन तक चलेगी.
तस्वीर/अतुल कांबले
भारत की परंपराएं और मान्यताएं इसे अन्य देशों से अलग बनाती हैं. कार्तिक छठ पूजा भी इन्ही त्योहारों में से एक है. छठ पूजा (chhath puja) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से षष्ठी तिथि तक मनाया जाता है. यह त्योहार 17 नवंबर से शुरु हो रहा है. पूजा तीन दिन तक चलेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
19 नवंबर को शाम का अर्घ दिया जाएगा और 20 नवंबर को सुबह अर्घ दिया जाएगा. इस व्रत के कुछ खास और काफी कड़े नियम भी हैं. छठ पूजा का ये व्रत काफी कठिन होता है. आइए आपको बताते हैं कि इस व्रत को करते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT