Updated on: 08 December, 2023 05:13 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
गुरुवार को बांद्रा में छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद गिरफ्तार आरोपी से करोड़ों रुपये की हेश ऑयल जब्त किया।
Representative Image
Mumbai Police arrested 2 persons: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्होंने गुरुवार को बांद्रा में छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद गिरफ्तार आरोपी से करोड़ों रुपये की हेश ऑयल जब्त किया। पीटीआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हैश ऑयल, जिसे कैनबिस तेल के रूप में भी जाना जाता है, जोकि धूम्रपान, वेप, निगलने या शीर्ष पर लगाने में सक्षम है. पुलिस अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस की एएनसी ने गुरुवार को बांद्रा में छापेमारी की और बांद्रा से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की. उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि `मिली गुप्त जानकारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एएनसी ने आज सुबह बांद्रा में छापेमारी की. इसके बाद करोड़ों रुपये का हैश ऑयल जब्त किया गया. इस दौरान दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया. यह पहली बार हुआ है जब शहर की पुलिस ने हैश ऑयल को जब्त किया है.
बता दें, इसी साल सीमा शुल्क विभाग ने छह दिनों में रत्नागिरी जिले के सात समुद्र तटों पर पाए गए 250 किलोग्राम से ज्यादा के हशीश को जब्त कर लिया था। इसके अलावा कार्डे, लाडघर, केल्शी, कोलथारे, मुरुड, बुरुंडी और बोर्या समुद्र तटों से 14 अगस्त से 19 अगस्त के बीच प्रतिबंधित सामग्री को पुलिस में अपने हिरासत में लिया था. अधिकारी के मुताबिक, ऐसा आशांका है कि इसकी उत्पत्ति अफगानिस्तान और पाकिस्तान से हो रही है. अब तक 15 अगस्त को कार्डे और लाडघर समुद्र तटों के बीच 35 किलोग्राम जप्त किया गया है. 16 अगस्त को केल्शी में 25 किलोग्राम हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT